अवनीत कौर ने विराट कोहली की लाइक पर तोड़ी चुप्पी, एक्ट्रेस के बयान से चौंक गए क्रिकेट फैंस

Avneet Kaur: अवनीत कौर ने विराट कोहली के जरिए लाइक की गई अपनी पोस्ट को लेकर चुप्पी तोड़ी है। तो आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा।

iconPublished: 25 Aug 2025, 10:57 PM
iconUpdated: 25 Aug 2025, 11:34 PM

Avneet Kaur On Virat Kohli Like Her Post: टीवी एक्ट्रेस और सोशल मीडिया स्टार अवनीत कौर (Avneet Kaur) ने कुछ दिन पहले विराट कोहली के 1 लाइक की वजह से खूब सुर्खियां बटोरी थीं। अब एक्ट्रेस ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी। अवनीत ने से पूछा गया कि आपको इतना प्यार मिलता है। इस पर उन्होंने बड़ा ही दिलचस्प जवाब दिया।

बता दें कि लाइक के बाद विराट कोहली की तरफ से सफाई देते हुए कहा गया था यह एल्गोरिदम की गलती के चलते हुआ था। लेकिन, एल्गोरिदम की गलती ने अवनीत को रातों-रात सुपरस्टार बना दिया था।

कोहली के लाइक पर क्या बोलीं Avneet Kaur?

एक इवेंट में अवनीत से पूछा गया कि सोशल मीडिया पर आपकी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है। आपको इतना प्यार मिलता है। इतने बड़े सेलिब्रिटी ने अपनी पिक्चर पर लाइक किया। इतना प्यार मिलता है, तो उन सबके लिए कुछ कहेंगी?

View this post on Instagram

A post shared by Avneet Kaur (@avneetkaur_13)

इस सवाल का जवाब देते हुए अवनीत कौर ने कहा, "मिलता रहे प्यार। बस, और क्या बोलूं मैं।" इतना कहने के बाद अवनीत के चेहरे पर स्माइल नजर आई।

कोहली के लाइक से अवनीत कौर को फायदा

कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि विराट कोहली के लाइक के बाद अवनीत कौर के इंस्टाग्राम पर करीब 10 लाख फॉलोअर्स बढ़ गए थे। इसके अलावा उन्हें 12 ब्रांड के एंडोर्समेंट भी मिले थे। हालांकि इन तमाम बातों को लेकर किसी भी तरह की कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आ सकी थी।

View this post on Instagram

A post shared by Avneet Kaur (@avneetkaur_13)

सोशल मीडिया पर मशहूर अवनीत कौर

अवनीत कौर की सोशल मीडिया पर काफी शानदार फैन फॉलोइंग है। इंस्टाग्राम पर उन्हें 31 मिलियन से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। अवनीत फैंस के लिए तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। अवनीत को विंबलडन 2025 में भी देखा गया था, जहां विराट कोहली वाइफ अनुष्का शर्मा के साथ नजर आए थे। कोहली की तरह विंबलडन पहुंचने के बाद भी अवनीत को लेकर काफी चर्चा हुई थी।

Read more: अर्जुन तेंदुलकर और सानिया चंडोक की 'सगाई' पर सचिन तेंदुलकर ने तोड़ी चुप्पी, सच आ ही गया सामने

सोशल मीडिया पर सचिन तेंदुलकर को पड़ी आधार वेरिफिकेशन की जरूरत! दिग्गज का रिएक्शन वायरल

Follow Us Google News