Womens World Cup के बीच ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के साथ हुई शर्मनाक हरकत, इंदौर में महिला क्रिकेटर्स से छेड़छाड़; 1 आरोपी गिरफ्तार

Womens World Cup 2025: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के बीच ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम की 2 खिलाड़ियों को भारत में छेड़छाड़ का सामना करना पड़ा।

iconPublished: 25 Oct 2025, 04:13 PM
iconUpdated: 25 Oct 2025, 04:37 PM

Womens World Cup 2025, Australian Player Molested: इन दिनों खेले जा रहे महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के मुकाबले भारत और श्रीलंका में खेले जा रहे हैं। टूर्नामेंट के ज्यादातर मैच भारत की सरजमीं पर ही हो रहे हैं, जहां इंदौर में ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर्स के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया। ऑस्ट्रेलिया को इंदौर में शनिवार (25 अक्टूबर) को आखिरी लीग मैच अफ्रीका के खिलाफ खेलना है।

इस मुकाबले से पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बताया कि टीम की 2 मेंबर्स को इंदौर में मोटरसाइकिल सवार के जरिए गलत तरीके से छुआ गया। मामला पुलिस तक पहुंच गया है। कथित तौर पर 1 आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का बयान (Womens World Cup 2025)

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने एक बयान में कहा, "CA ने इस बात की पुष्टि की है कि ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम की दो सदस्यों को इंदौर में एक कैफे जाते वक्त एक मोटरसाइकिल सवार ने गलत तरीके से छुआ।"

womens World Cup 2025

टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया का कमाल (Womens World Cup 2025)

बताते चलें कि ऑस्ट्रेलिया पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। टीम ने 6 लीग मैच खेल लिए हैं। अब ऑस्ट्रेलिया को आखिरी लीग मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शनिवार (25 अक्टूबर) को खेलना है। इस मैच में जीत हासिल कर कंगारू टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहना चाहेगी।

अब तक जीते सभी मैच (Womens World Cup 2025)

ऑस्ट्रेलिया के अब तक 6 लीग मैच हो चुके हैं, जिसमें उन्होंने 5 में जीत दर्ज की है। बाकी एक श्रीलंका के खिलाफ मुकाबला बारिश के कारण बगैर टॉस के ही रद्द हो गया था।

womens World Cup 2025

ऑस्ट्रेलिया ने पहले लीग मैच में न्यूजीलैंड को 89 रनों से हराया था। फिर श्रीलंका के खिलाफ टीम का दूसरा मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया। इसके बाद तीसरे मुकाबले में कंगारू टीम ने पाकिस्तान को 107 रन से, चौथे मैच में इंडिया को 3 विकेट से, पांचवें मैच में बांग्लादेश को 10 विकेट से और छठे मैच में इंग्लैंड को 6 विकेट से हराया था।

Read more: ROKO: इंतहा हो गई थी इंतजार की... रोहित-कोहली की जोड़ी ने 5 साल 9 महीने बाद किया ये काम, रिकॉर्ड देख झूम उठे फैंस

IND vs AUS: रोहित शर्मा का शतक, विराट कोहली की फिफ्टी और हर्षित राणा का फोर विकेट हॉल... सिडनी में भारत ने ऑस्ट्रेलियाई को चटाई धूल

Shreyas Iyer: ऑस्ट्रेलिया में कैच लेते हुए श्रेयस अय्यर को लगी भयंकर चोट, पहुंचे अस्पताल; BCCI ने दिया बड़ा अपडेट