IND vs AUS: कानपुर का खाना खाकर बीमार पड़े ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी! एक पहुंचा हॉस्पिट, BCCI का आया रिएक्शन

IND vs AUS, Australian Player Fall Sick In Kanpur: भारत दौरे पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया-ए टीम के चार खिलाड़ी कानपुर का खाना खाने के बाद बीमार पड़ गए। एक खिलाड़ी को तो हॉस्पिटल में भी भर्ती होना पड़ा।

iconPublished: 05 Oct 2025, 07:20 PM
iconUpdated: 05 Oct 2025, 07:21 PM

IND vs AUS, Australian Player Fall Sick In Kanpur: ऑस्ट्रेलिया की 'ए' टीम इन दिनों भारत दौरे पर मौजूद है। भारत और ऑस्ट्रेलिया की ए टीमों के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में तीन मैचों की अनाधिकारिक वनडे सीरीज (IND vs AUS) खेली जा रही है। इसी बीच सामने आई खबर में बताया गया कि कानपुर का खाना खाने से ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बीमार पड़ गए।

बता दें कि कंगारू टीम का एक खिलाड़ी हेनरी थॉर्नटन तो अस्पताल भी पहुंच गया। हेनरी को रीजेंसी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। कथित तौर पर ऑस्ट्रेलिया ए कैंप के कुल 4 खिलाड़ियों को पेट में इंफेक्शन हो गया। बाकी तीन बीमार खिलाड़ियों को इलाज के बाद छुट्टी मिल गई थी। इस मामले पर बीसीसीआई का रिएक्शन भी आया है।

क्या खाने की वजह से हुई दिक्कत? (IND vs AUS)

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंगारू खिलाड़ियों को खाने की वजह से दिक्कत हुई है, लेकिन इस बारे में ना तो हॉस्टपिटल और ना ही टीम मैनेजमेंट की तरफ से कुछ साफ किया गया है। बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कानपुर में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सभी खिलाड़िों को एक जैसा ही खाना दिया जा रहा है।

IND vs AUS

उन्होंने आगे कहा कि अगर खाने में दिक्कत होती तो सभी खिलाड़ी उससे प्रभावित होते, ना सिर्फ कुछ खिलाड़ी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि खाना बेस्ट होस्ट लैंडमार्क से दिया जा रहा है।

इंफेक्शन हो सकता है (IND vs AUS)

चूंकि कुछ खिलाड़ी बीमार हुए हैं, तो शायद हो सकता है कि उन्हें किसी तरह का इंफेक्शन हो गया है। वहीं फिलहाल बीमारी को लेकर अभी आधिकारिक अपडेट आना बाकी है।

1-1 से बराबरी पर वनडे सीरीज

गौरतलब है कि वनडे सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। पहले मुकाबले में टीम इंडिया-ए ने 171 रनों से जीत दर्ज की थी। फिर दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया-ए ने DLS के तहत 9 विकेट से जीत अपने खाते में डाली। अब आखिरी मुकाबला जीतने वाली टीम सीरीज अपने नाम करेगी।

Read more: IND vs PAK: क्या हरमनप्रीत कौर ने पाकिस्तानी कप्तान से मिलाया हाथ? वर्ल्ड कप में दोनों की भिड़ंत

IND vs PAK: मैदान पर 'मच्छरों' की वजह रुका भारत-पाकिस्तान का मैच, वर्ल्ड कप मुकाबले में दिखा अनोखा दृश्य; क्या कटेंगे ओवर?