IPL Auction के लिए एशेज छोड़ देंगे ऑस्ट्रेलियाई कोच! इस फ्रेंचाइजी के लिए करेंगे 25.5 करोड़ रुपये की खरीदारी

IPL 2025 Auction: क्रिकेट की दुनिया में दो बड़ी घटनाएं, एशेज सीरीज का तीसरा मैच और आईपीएल ऑक्शन, लगभग एक ही समय पर हो रही हैं। लेकिन इन सबके बीच, ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोचिंग स्टाफ के सदस्य डेनियल विटोरी (Daniel Vettori) के बारे में एक दिलचस्प खबर सामने आई है।

iconPublished: 10 Dec 2025, 10:00 PM
iconUpdated: 10 Dec 2025, 10:04 PM

Daniel Vettori to Leave Ashes 2025: एशेज सीरीज इस समय क्रिकेट जगत का सबसे बड़ा आकर्षण बनी हुई है, लेकिन इसी बीच इंडियन प्रीमियर लीग 2026 (IPL 2026) के ऑक्शन से जुड़ी एक दिलचस्प खबर सुर्खियों में है।

क्रिकबज के सूत्रों के अनुसार, ऑस्ट्रेलियाई कोच डेनियल विटोरी (Daniel Vettori) 16 दिसंबर को आईपीएल 2026 ऑक्शन के लिए अबू धाबी जाने के लिए एशेज सीरीज को बीच में ही छोड़ सकते हैं। इस फैसले पर चर्चा हो रही है क्योंकि नेशनल टीम के कोच का ऐसे इवेंट्स के लिए इंटरनेशनल कमिटमेंट्स से दूर जाना बहुत कम होता है।

आईपीएल में Daniel Vettori की भूमिका

डेनियल विटोरी अभी ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोचिंग स्टाफ का एक अहम हिस्सा हैं और हेड कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड के साथ मिलकर एशेज 2025 के लिए स्ट्रैटेजी बना रहे हैं। लेकिन आईपीएल में उनकी भूमिका और भी बड़ी है। डेनियल विटोरी (Daniel Vettori) सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के हेड कोच हैं, और इस बार टीम के पास ऑक्शन में खर्च करने के लिए काफी पैसा है। ये रकम 25.50 करोड़ रुपये है। इसलिए, टीम की योजनाओं के लिए नीलामी में उनकी मौजूदगी बहुत जरूरी मानी जा रही है।

Australian assistant coach Daniel Vettori to leave Ashes 2025 midway for IPL 2026 Auction

टकरा रहा ऑक्शन और एशेज का शेड्यूल

रिपोर्ट्स के मुताबिक, डेनियल विटोरी (Daniel Vettori) ने आईपीएल ऑक्शन के लिए अबू धाबी जाने के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से ऑफिशियल इजाजत मांगी है। दिलचस्प बात ये है कि आईपीएल ऑक्शन 16 दिसंबर को होनी है, और एडिलेड में तीसरा एशेज टेस्ट ठीक अगले दिन, 17 दिसंबर को शुरू होगा। सीरीज के दौरान इन दोनों इवेंट्स के बीच यात्रा करना विटोरी के लिए आसान नहीं होगा, लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद की नीलामी की जरूरतों को देखते हुए, वह कथित तौर पर ये जोखिम उठाने को तैयार हैं।

IPL 2026 ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद

सनराइजर्स हैदराबाद ने इस साल कई अहम फैसले लिए हैं। टीम ने छह खिलाड़ियों को रिलीज किया है। एडम जम्पा, राहुल चाहर, वियान मुल्डर, अभिनव मनोहर, अथर्व तायडे और सचिन बेबी। उन्होंने मोहम्मद शमी को भी ट्रेड कर दिया है। इन खिलाड़ियों को रिलीज करने के बाद, टीम के पास कुल 10 खाली जगहें हैं, जो सभी फ्रेंचाइजी में दूसरी सबसे ज्यादा हैं। इस बार ऑक्शन में टीम के पास 25.50 करोड़ रुपये की बड़ी रकम खर्च करने के लिए उपलब्ध है।

Read More Here:

'इस बात को खत्म करें…' स्मृति मंधाना ने पलाश मुच्छल से तोड़ी शादी, रिश्ता टूटने के बाद लोगों से की खास अपील

WPL 2026: यूपी वारियर्स ने की बड़ी खरीदारी, नीता अंबानी ने चली शातिर चाल! देखें सभी पांच फ्रेंचाइजियों की फुल स्क्वॉड

Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन

T20I World Cup 2026: 20 टीमें, 55 मैच और 8 वेन्यू... कब और कहां खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला?