ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड कप विनिंग कप्तान को हुआ कैंसर, क्रिकेट जगत में मचा हाहाकार

Michael Clarke: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व वर्ल्ड कप विनिंग कप्तान माइकल क्लार्क कैंसर से जूझ रहे हैं। क्लार्स ने खुद अपना हेल्थ अपडेट शेयर किया।

iconPublished: 27 Aug 2025, 04:59 PM
iconUpdated: 27 Aug 2025, 05:02 PM

Michael Clarke Skin Cancer: ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान माइकल क्लार्क (Michael Clarke) कैंसर से जूझ रहे हैं, जिसके चलते उन्हें छठी बार सर्जरी से गुजरना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व वर्ल्ड कप विनिंग कप्तान ने सोशल मीडिया के जरिए अपना हेल्थ अपडेट फैंस के साथ शेयर किया। इसके अलावा उन्होंने बाकियों से समय पर हेल्थ चेकअप कराने का आग्रह किया।

बता दें कि क्लार्क स्किन कैंसर से जूझ रहे हैं। उन्होंने अपनी पोस्ट के जरिए लोगों से कहा कि इलाज से बेहतर रोकथाम है। हालांकि क्लार्क ने अपने केस पर भी बात की। उन्होंने कहा कि रेगुलर चेकअप उनके लिए काफी फायदेमंद रहे।

Michael Clarke का पोस्ट वायरल

कैंसर से जुड़ा क्लार्क का सोशल मीडिया पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। उन्होंने अपनी एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उनकी नाक पर एक कट नजर आ रहा है। पोस्ट के कैप्शन में भी पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने अपने इस कट के बारे में बात की।

लोगों को चेताया

पोस्ट के कैप्शन में माइकल क्लार्क ने लिखा, "स्किन कैंसर सच है! ऑस्ट्रेलिया में खासकर। आज मेरी नाक पर फिर से एक कट। एक रिमाइंडर कि अपनी स्किन की जांच कराएं। रोकथाम इलाज से बेहतर है, लेकिन मेरे मामले में नियमित जांच और जल्दी पता लगाना अहम रहा।"

माइकल क्लार्क का क्रिकेटिंग करियर

गौरतलब है कि माइकल क्लार्क ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 115 टेस्ट, 245 वनडे और 34 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले। टेस्ट की 198 पारियों में क्लार्क ने 49.10 की औसत से 8643 रन बनाए, जिसमें 28 शतक और 27 अर्धशतक शामिल रहे।

इसके अलावा वनडे की 223 पारियों में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने 44.58 की औसत से 7981 रन स्कोर किए। इस दौरान उनके बल्ले से 8 शतक और 58 अर्धशतक निकले। बाकी टी20 इंटरनेशनल की 28 पारियों में कंगारू खिलाड़ी ने 21.21 की औसत और 103.17 के स्ट्राइक रेट से 488 रन स्कोर किए। इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ 1 अर्धशतक निकला।

Read more: R Ashwin: रिटायरमेंट के बाद कितनी है रविचंद्रन अश्विन की नेटवर्थ? BCCI, IPL और यूट्यूब से छाप दिए करोड़ों

वीरेंद्र सहवाग ने BCCI को दी सलाह! गंभीर और सूर्यकुमार को बताया टी20 वर्ल्ड कप 2026 का मास्टरप्लान

Follow Us Google News