Sophie Molineux appointes as Australian Captain: भारत दौरे से पहले ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम ने बड़ा और अहम फैसला लेते हुए नए कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है। लंबे समय से टीम की कमान संभाल रहीं एलिसा हीली के इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के बाद अब नेतृत्व की जिम्मेदारी नए कंधों पर सौंपी जा रही है। इस फैसले को आने वाले दौर की तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है।
कप्तानी में बदलाव के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं ने भारत के खिलाफ होने वाली पूरी सीरीज के लिए टीमों का भी ऐलान कर दिया है। तीनों फॉर्मेट टी20, वनडे और टेस्ट को ध्यान में रखते हुए अनुभव और युवा खिलाड़ियों का संतुलन रखा गया है, जिससे यह सीरीज और भी दिलचस्प होने वाली है।
Sophie Molineux भारत के खिलाफ संभालेंगी कमान
ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम की नई कप्तान ऑलराउंडर सोफी मोलिन्यू (Sophie Molineux) को बनाया गया है। भारत के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में सोफी पहली बार कप्तान के तौर पर टीम की अगुआई करेंगी। वहीं वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में वह इस सीरीज के बाद आधिकारिक रूप से कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगी। भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन टी20, तीन वनडे और एक टेस्ट मैच खेलना है।
एलिसा हीली की आखिरी इंटरनेशनल सीरीज
वनडे और टेस्ट मुकाबलों में फिलहाल ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली ही रहेंगी। यह भारत के खिलाफ उनकी आखिरी इंटरनेशनल सीरीज होगी, जिसके बाद वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगी। हीली के अनुभव और नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया एक बार फिर भारत को कड़ी चुनौती देने उतरेगा।
T20 में दो उप-कप्तान, ODI-टेस्ट में अलग भूमिका
टी20 सीरीज के लिए एश्ले गार्डनर और ताहिला मैक्ग्रा को सोफी मोलिन्यू (Sophie Molineux) का डिप्टी यानी उप-कप्तान बनाया गया है। वहीं वनडे और टेस्ट में सोफी मोलिन्यू, एलिसा हीली की उप-कप्तान की भूमिका में नजर आएंगी। चोट के चलते WPL 2026 से बाहर रहीं फोबे लिचफील्ड की भी तीनों फॉर्मेट की टीमों में वापसी हुई है।