T20 World Cup 2026: बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने अगले महीने से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) के लिए पहले ही टीम का ऐलान कर दिया था। इस बार क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने टूर्नामेंट से पहले पाकिस्तान के खिलाफ शुरु होने वाली टी20 सीरीज का ऐलान किया है।
T20 World Cup 2026 से पहले ऑस्ट्रेलिया ने किया टीम का ऐलान, कमिंस-हेजलवुड-मैक्सवेल को नहीं मिली जगह
Table of Contents
T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने 17 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है।
टीम की कमान मिचेल मार्श संभालेंगे, लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि इस टीम में पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और ग्लेन मैक्सवेल जैसे स्टार खिलाड़ी शामिल नहीं हैं।
ऑस्ट्रेलिया स्क्वॉड का ऐलान
पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की T20I सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में नए खिलाड़ियों की भरमार है। कई ऐसे चेहरे शामिल हैं, जिन्होंने बिग बैश लीग में तो धमाकेदार प्रदर्शन किया है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उन्हें ज्यादा अनुभव नहीं है। इस सीरीज को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने रिहर्सल के बजाय एक ऑडिशन विंडो के रूप में देखा है।
कई सीनियर खिलाड़ी अभी भी चोटों से उबर रहे हैं, ऐसे में चयन समिति के अध्यक्ष जॉर्ज बेली ने स्वीकार किया कि यह दौरा विश्व कप शुरू होने से पहले नए खिलाड़ियों को सही मौका देने के बारे में है।

पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम
मिचेल मार्श (कप्तान), शॉन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, महली बियर्डमैन, कूपर कॉनॉली, बेन ड्वार्शियस, जैक एडवर्ड्स, कैमरून ग्रीन, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, मैथ्यू कुहनेमैन, मिच ओवेन, जोश फिलिप, मैथ्यू रेनशॉ, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा
Chief selector George Bailey has provided update on Tim David, Josh Hazlewood, Pat Cummins and Steve Smith ahead of T20 World Cup 👀https://t.co/oRY2mWlaSB
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 19, 2026
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने अगले महीने से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) के लिए पहले ही टीम का ऐलान कर दिया था। मेगा इवेंट (T20 World Cup 2026) के लिए चुनी गई टीम में जोश हेजलवुड, ग्लेन मैक्सवेल और पैट कमिंस का नाम शामिल है। हालांकि, तीनों धुरंधरों को पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में आराम दिया गया है।
T20 World Cup 2026 के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम
मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, कूपर कॉनॉली, पैट कमिंस, टिम डेविड, कैमरन ग्रीन, नाथन एलिस, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मैट कुहनेमैन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा
14.28 के स्ट्राइक रेट... करो या मरो मैच में फ्लॉप हुए बाबर आजम, BBL में एक और शर्मनाक प्रदर्शन