पैट कमिंस और नाथन लियोन हुए बाहर, ऑस्ट्रेलिया ने Ashes के चौथे टेस्ट के लिए जारी की टीम; जानें कौन बना कप्तान

Ashes 2025-26 AUS Squad 4th Test: ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एशेज के चौथे टेस्ट के लिए टीम का एलान कर दिया गया है। इस बार नाथन लियोन और नियमित कप्तान पैट कमिंस बाहर हो गए हैं।

iconPublished: 23 Dec 2025, 10:14 AM
iconUpdated: 23 Dec 2025, 10:40 AM

Ashes 2025-26 AUS Squad 4th Test: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड की तरफ से एशेज 2025-26 के चौथे टेस्ट के लिए टीम का एलान कर दिया गया है। टीम से कप्तान पैट कमिंस की छुट्टी हुई है। इसके अलावा स्टार स्पिनर नाथन लियोन भी स्क्वॉड का हिस्सा नहीं हैं। सीरीज का चौथा टेस्ट बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा, जिसकी शुरुआत 26 दिसंबर से होगी। मुकाबला MCG में खेला जाएगा।

अब सवाल यह उठ रहा है कि कमिंस और लियोन को बाहर क्यों किया गया है? दूसरा सवाल यह भी है कि कमिंस की जगह टीम की कमान कौन संभालेगा? यहां आपको स्क्वॉड से लेकर सारे जवाब मिलेंगे।

कमिंस और लियोन क्यों बाहर हुए? (Ashes)

तो आपको बता दें कि नाथन लियोन को एडिलेड में खेले गए तीसरे टेस्ट के दौरान दाहिनी हैमस्ट्रिंग में गंभीर चोट लगी थी, जिसके लिए उन्हें सर्जरी की जरूरत होगी।

Australia Squad for Ashes 2025-26 4th Test

वहीं पैट कमिंस को पीठ की चोट उबरने के कारण लॉन्ग-टर्म फिटनेस को ध्यान में रखते हुए आराम दिया गया है। बता दें कि कमिंस ने एडिलेड में खेले गए तीसरे टेस्ट में ही वापसी की थी। वह शुरुआती 2 टेस्ट भी नहीं खेल सके थे। अब चौथे मुकाबले से भी वह बाहर हो गए हैं, यानी कमिंस ने अब तक सीरीज में सिर्फ एक ही मैच खेला है।

कौन बना कप्तान? (Ashes)

कमिंस तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करते नजर आए थे, क्योंकि वह टीम के नियमित कप्तान हैं। लेकिन अब उनके बाहर होने के बाद स्टीव स्मिथ को कप्तान बनाया गया है। शुरुआती 2 टेस्ट में भी स्मिथ ने ही कमिंस की गैरमौजूदगी में कमान संभाली थी।

तीसरे टेस्ट से स्मिथ बाहर (Ashes)

बताते चलें कि बीमारी के कारण स्टीव स्मिथ तीसरे टेस्ट से बाहर थे। चौथे टेस्ट में उनकी वापसी कप्तान के रूप में हुई।

टीम में हुई बाकी बदलाव

वहीं टीम में तेज गेंदबाज झाई रिचर्डसन और स्पिनर टॉड मर्फी को टीम में वापसी हुई है। जबकि माइकल नेसर, ब्यू वेबस्टर और ब्रेंडन डॉगेट ने एडिलेड टेस्ट में प्लेइंग इलेवन में जगह न बनाने के बावजूद अपनी जगह बरकरार रखी है।

एशेज के चौथे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड

स्टीव स्मिथ (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ब्रेंडन डॉगेट, कैमरून ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, टॉड मर्फी, माइकल नेसर, झाई रिचर्डसन, मिशेल स्टार्क, जेक वेदरल्ड, ब्यू वेबस्टर।

Read more: अंडर-19 एशिया कप में शर्मनाक हार के बाद BCCI ने बुलाई रिव्यू मीटिंग! कोच और कप्तान की लगेगी क्लास?

Virat Kohli New Look: विजय हजारे ट्रॉफी से पहले विराट कोहली का न्यू लुक वायरल, VIDEO देख खुश हो जाएंगे फैंस

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले सूर्यकुमार यादव की पलटन कितने T20I मैच खेलेगी? देखें टीम इंडिया का अपकमिंग शेड्यूल