Ashes 2025: ऑस्ट्रेलिया ने एशेज के पहले टेस्ट के लिए किया टीम का एलान, पैट कमिंस बाहर, ये खिलाड़ी बना कप्तान

Australia Squad For Ashes 2025 1st Test: एशेज 2025 के पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम का एलान हो गया है। टीम से पैट कमिंस बाहर हैं।

iconPublished: 05 Nov 2025, 09:03 AM
iconUpdated: 05 Nov 2025, 09:21 AM

Australia Squad For Ashes 2025 1st Test: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने एशेज 2025 (Ashes 2025) के पहले टेस्ट के लिए 15 सदस्यीय स्क्वॉड का एलान कर दिया। टीम के नियमित कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) इंजरी के चलते पहले टेस्ट से बाहर हैं। उनकी जगह स्टीव स्मिथ को कमान सौंपी गई है। कमिंस की इंजरी ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ी मुश्किल साबित हो सकती है।

चीफ सिलेक्टर जॉर्ज बेली ने जेक वेदराल्ड को सरप्राइज के रूप में टीम में चुना। बता दें कि पहला टेस्ट 21 नवंबर, को पर्थ में खेला जाएगा। स्क्वॉड को लेकर जॉर्ज बेली ने कहा, "टीम में अच्छा बैलेंस है और इनमें से 14 खिलाड़ी शेफील्ड शील्ड के अगले दौर में खेलेंगे। जैसे-जैसे हम पहले टेस्ट मैच के करीब पहुंचेंगे, हम जानकारी इकट्ठा करना जारी रखेंगे।"

सैम कोनस्टास को नहीं मिली जगह (Ashes 2025)

भारत के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने वाले सैम कोनस्टास को एशेज के पहले टेस्ट में जगह नहीं मिली। अब देखना दिलचस्प होगा कि सीरीज के बाकी टेस्ट में कोनस्टास को जगह मिलती हैं या नहीं। टीम में मार्नस लाबुशेन की वापसी हुई। इसके अलावा जोश इंग्लिस को एक और बल्लेबाजी के रूप में रखा गया है।

एशेज के पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड (Ashes 2025)

स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, ब्रेंडन डॉगेट, कैमरून ग्रीन, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिशेल स्टार्क, जेक वेदरल्ड, ब्यू वेबस्टर।

एशेज के लिए इंग्लैंड का स्क्वॉड (Ashes 2025)

बेन स्टोक्स (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, शोएब बशीर, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, जैक क्रॉली, बेन डकेट, विल जैक्स, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग, मार्क वुड।

सीरीज का शेड्यूल

पहला टेस्ट: पर्थ स्टेडियम, 21-25 नवंबर

दूसरा टेस्ट: गाबा, 4-8 दिसंबर

तीसरा टेस्ट: एडिलेड ओवल, 17-21 दिसंबर

चौथा टेस्ट: एमसीजी, 26-30 दिसंबर

पांचवां टेस्ट: एससीजी, 4-8 जनवरी

Read more: Virat Kohli Birthday: एक साल और बढ़ी विराट कोहली की उम्र, 2027 वर्ल्ड कप पर मंडराया खतरा

Vaibhav Suryavanshi: रणजी ट्रॉफी में चमका 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी का बल्ला, टेस्ट जैसे मैच में खेल डाली टी20 स्टाइल पारी

PAK vs SA: रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 2 विकेट से हराकर जीता पहला वनडे मुकाबला, सलमान आगा रहे हीरो