Ashes 2025-26 पर कब्जा जमाने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने उड़ाई इंग्लैंड की खिल्ली, 'Ronball' टीशर्ट पहनकर दिया खास मेसेज!

एशेज 2025-26 में सीरीज अपने नाम करने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने जीत का जश्न मजाकिया अंदाज में मनाया। खिलाड़ियों ने ‘Ronball’ टीशर्ट पहनकर इंग्लैंड

iconPublished: 22 Dec 2025, 11:34 AM
iconUpdated: 22 Dec 2025, 11:44 AM

Australia Celebration after Ashes 2025-26 win: एशेज 2025-26 में एक बार फिर इंग्लैंड को शिकस्त देकर ऑस्ट्रेलिया ने न सिर्फ ट्रॉफी पर कब्जा जमाया, बल्कि जीत का जश्न मनाने के अपने खास अंदाज से भी सबका ध्यान खींच लिया। तीसरे टेस्ट में जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एशेज सीरीज अपने नाम कर ली और इसके बाद मैदान पर जो नजारा दिखा, उसने इंग्लैंड की चर्चित रणनीति पर करारा तंज कस दिया।

मैच खत्म होते ही ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी सफेद टीशर्ट पहनकर मैदान पर नजर आए, जिस पर बड़े अक्षरों में लिखा था ‘Ronball’। यह पूरी तरह से इंग्लैंड की ‘बैजबॉल’ रणनीति पर कटाक्ष था। ऑस्ट्रेलिया ने अपने प्रदर्शन के दम पर दिखा दिया कि सादगी और ठोस क्रिकेट, आक्रामक सोच पर भारी पड़ सकती है।

Ashes 2025-26: ऑस्ट्रेलिया ने इस तरीके से उड़ाया मजाक

ऑस्ट्रेलियाई टीम का यह नया अंदाज दरअसल हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड से जुड़ा हुआ है, जिन्हें टीम के भीतर मजाक में ‘रोनाल्ड’ कहा जाता है। इसी नाम से प्रेरित होकर ‘Ronball’ शब्द सामने आया। तीसरे टेस्ट के बाद ट्रेविस हेड ने अपने साथियों को ये खास टीशर्ट बांटी, जिन पर कोच का कार्टून बना हुआ था। यह जश्न इंग्लैंड की आक्रामक सोच पर एक मजाकिया जवाब बन गया।

Image

Ashes 2025-26: एडिलेड में शतक, फिर खास मेहमाननवाजी

तीसरे टेस्ट में दूसरी पारी में अहम शतक लगाने वाले ट्रेविस हेड ने मैदान के बाहर भी जश्न की कमान संभाली। उन्होंने साथियों को अपने खास ड्रिंक की ट्रीट दी जिसे हेडलाइनर स्प्रिट्स के नाम से जाना जाता है। दिलचस्प बात यह रही कि इस दौरान कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ही अकेले ऐसे शख्स थे, जिन्होंने ‘Ronball’ टीशर्ट नहीं पहनी।

Image

Ashes 2025-26: माइकल वॉन ने दी प्रतिक्रिया

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी इस जश्न पर प्रतिक्रिया दी। उनके मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया का यह अंदाज साफ दिखाता है कि टीम इंग्लैंड की घमंडी छवि को तोड़ना चाहती थी। उन्होंने लिखा कि पिछले कुछ सालों से इंग्लैंड का रवैया काफी आत्मविश्वास से भरा रहा है, लेकिन यह दौरा उनके लिए पूरी तरह से सीख देने वाला साबित हुआ।

Ashes 2025-26: जश्न में जुटे दिग्गज, अब नजरें बॉक्सिंग डे टेस्ट पर

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई ड्रेसिंग रूम में जमकर जश्न मना। संगीत, गाने और ठहाकों के बीच टीम के साथ रिकी पोंटिंग, एडम गिलक्रिस्ट, मैथ्यू हेडन और जेसन गिलेस्पी जैसे दिग्गज भी शामिल हुए। कप्तान पैट कमिंस ने सभी को मैदान पर बुलाकर इस यादगार पल को खास बना दिया।

अब एशेज (Ashes 2025-26) का अगला मुकाबला बॉक्सिंग डे टेस्ट के रूप में मेलबर्न में 26 दिसंबर से खेला जाएगा, जहां ऑस्ट्रेलिया की नजरें एक और दमदार प्रदर्शन पर होंगी, जबकि इंग्लैंड के लिए यह मुकाबला साख बचाने की लड़ाई बन चुका है।