Ben Stokes: बेन स्टोक्स को ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने निशाने पर लिया, जैसे कुछ वक्त पहले विराट कोहली को निशाना बनाया गया था।
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की नीच हरकत... विराट कोहली के बाद अब इंग्लैंड कप्तान बेन स्टोक्स से भिड़े; एयरपोर्ट पर हुआ तमाशा
Ben Stokes: ऑस्ट्रेलिया मीडिया को उनकी खराब हरकत के लिए दुनियाभर में जाना जाता है। विदेशी क्रिकेटर्स को लेकर कंगारू मीडिया कुछ ना कुछ गलत करती हुई नजर आती है। इससे पहले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान ऑस्ट्रेलिया की मीडिया ने विराट कोहली को निशाना बनाया था। अब कंगारू मीडिया की तरफ से इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को निशाने पर लिया गया।
कोहली को तो सिर्फ आर्टिकल और न्यूज पेपर के जरिए निशाने पर लिया गया था। लेकिन बेन स्टोक्स के साथ तो हद पार कर दी। एयरपोर्ट पर मीडिया वाले बेन स्टोक्स के साथ जाकर भिड़ गए। इसके अलावा इंग्लिश टीम के साथ मौजूद एक गार्ड से भी मीडिया वालों की भिड़ंत हुई, जिसका वीडियो भी सामने आया।
तीसरे टेस्ट से पहले हुआ कांड (Ben Stokes)
इन दिनों खेली जा रही एशेज 2025-26 सीरीज का तीसरा टेस्ट 17 दिसंबर से खेला जाएगा। शुरुआती दोनों मैच में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की थी। सीरीज का दूसरा मुकाबला ब्रिस्बेन में खेला गया। अब तीसरा टेस्ट एडिलेड में खेला जाएगा। तीसरे टेस्ट से पहले एयरपोर्ट पर इंग्लिश टीम के साथ ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने बदतमीजी की।
View this post on Instagram
सीरीज में बेन स्टोक्स का प्रदर्शन (Ben Stokes)
पर्थ में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में बेन स्टोक्स पूरी तरह से फ्लॉप नजर आए थे। उन्होंने मुकाबले की दोनों पारियों में 06 और 02 रन बनाए थे। इसके बाद ब्रिस्बेन के दूसरे टेस्ट में स्टोक्स ने पहली पारी में 19 रन बनाए। फिर दूसरी पारी में उन्होंने 50 रन स्कोर किए।

सीरीज में ऑस्ट्रेलिया आगे (Ben Stokes)
मौजूदा वक्त में ऑस्ट्रेलिया के पास सीरीज में 2-0 की बढ़त है। पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी। गाबा में खेले गए दूसरे टेस्ट में भी मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीत अपने खाते में डाली। अब इंग्लैंड को सीरीज बरकरार रखने के लिए तीसरा टेस्ट हर हाल में जीतना या फिर ड्रॉ तो करवाना ही होगा।
Read more: IND vs SA 3rd T20: अगर गौतम गंभीर ने टीम इंडिया में नहीं किए ये 3 सुधार, भारत की हार हो जाएगी तय!