Gabba Stadium: ऑस्ट्रेलिया में स्थित गाबा स्टेडियम को 2032 के ओलंपिक के बाद तोड़ दिया जाएगा। इसी मैदान पर टीम इंडिया ने 2021 में ऑस्ट्रेलिया का घमंड तोड़ा था।
जिस मैदान पर भारत ने तोड़ा था ऑस्ट्रेलिया का घमंड, अब उस मैदान के ही टूटने की आई बारी; जानें क्यों तोड़ा जाएगा गाबा स्टेडियम

Gabba Stadium To Demolished After Olympics 2032: ऑस्ट्रेलिया में स्थित ऐतिहासिक गाबा स्टेडियम (Gabba Stadium) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि ब्रिस्बेन के 'द गाबा' स्टेडियम को 2032 ओलंपिक के बाद ध्वस्त कर दिया जाएगा। यह वही मैदान है, जहां टीम इंडिया ने 2021 टेस्ट जीतकर इतिहास रचा था। इस जीत के बाद कॉमेंटटेर विवेक राजदान की लाइन 'टूटा है गाबा का घमंड' बहुत मशहूर हुई थी। तो आइए जानते हैं कि आखिर क्यों गाबा के ऐतिहासिक स्टेडियम को तोड़ा जाएगा।
क्यों तोड़ा जाएगा Gabba Stadium का स्टेडियम?
तो आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड सरकार ने एलान कर दिया है कि ब्रिस्बेन के विक्टोरिया पार्क में एक नया स्टेडियम बनाया जाएगा। नए स्टेडियम में करीब 63,000 लोगों के बैठने की क्षमता होगी। वहीं गाबा स्टेडियम में करीब 42,000 लोगों के बैठने की झमता है।
Gabba Stadium में आधुनिक सुविधाओं की कमी
गाबा स्टेडियम में पुराने ढांचे और सुविधाओं के कारण तमाम दिक्कतें होती हैं। इस मैदान को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का किला भी कहा जाता है। इस मैदान पर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को हराना काफी मुश्किल होता है। हालांकि अब नया स्टेडियम बनने से क्वींसलैंड के लोगों को और अच्छी व आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी।
नया स्टेडियम बनने में लगेगी कितनी लागत?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्वींसलैंड में बनने वाले नए स्टेडियम के लिए करीब 3.8 बिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर की लागत लगेगी। नए स्टेडियम को इस तरह से डिजाइन किया जाएगा, जिसमें क्रिकेट, ऑस्ट्रेलियाई फुटबॉल लीग और बाकी अंतर्राष्ट्रीय मैचों की मेजबानी की जा सके। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और क्वींसलैंड क्रिकेट की तरफ से नया स्टेडियम बनाने के लिए पूरा सपोर्ट मिल रहा है।
Gabba Stadium के पुनर्निर्माण की योजना हुई रद्द
पहले गाबा के पुनर्निर्माण की योजना बनाई जा रही थी। लेकिन, विरोध और ज्यादा लागत के कारण इस योजना को रद्द कर दिया गया। इसके बाद सरकार की तरफ से फैसला किया गया कि नए स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा।
Read more: