AUS vs PAK: टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पाकिस्तानी सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज खेलने पहुंची है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बिना मैदान पर उतरे इस कदर कंगारूओं का मजाक बना डाला जिससे पाक कभी भूल नहीं पाएगा। क्या है पूरा मामला आइए आपको समझाते हैं।
कंगारूओं ने बिना मैदान में उतरे पाकिस्तान को किया नंगा, इंटरनेशनल बेइज्जती के बाद अपने ही घर में हुए शर्मसार; जानें पूरा मामला
Table of Contents
AUS vs PAK: वर्ल्ड क्रिकेट में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और प्लेयर्स का इन दिनों खूब मजाक बन रहा है। हाल ही में बिग बैश लीग में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की घनघोर बेइज्जती हुई थी। वहीं, बांग्लादेश प्रीमियर लीग में एंकर की भूमिका निभाने पहुंचे पीसीबी के पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा को भी बेइज्जत होना पड़ा था।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पाकिस्तानी सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज खेलने पहुंची है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बिना मैदान पर उतरे इस कदर कंगारूओं का मजाक बना डाला जिससे पाक कभी भूल नहीं पाएगा। क्या है पूरा मामला आइए आपको समझाते हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को किया बेइज्जत
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले पहले टी20 मुकाबले (AUS vs PAK) के लिए प्लेइंग XI का ऐलान कर दिया है। इसमें चौंकाने वाली बात ये है कि पहले ही मैच के लिए कंगारू टीम ने अपने नियमित कप्तान मिचेल मार्श को आराम दे दिया है और कप्तानी की जिम्मेदारी ट्रेविस हेड के हाथों में सौंप दी है।
AUS vs PAK: 3 नए खिलाड़ियों को दिया मौका
वहीं, प्लेइंग 11 में एक साथ ऑस्ट्रेलिया ने तीन ऐसे प्लेयर्स को मौका दिया है दो इस फॉर्मेट में अपना डेब्यू करने वाले हैं। यानी पाकिस्तान की मजबूत प्लेइंग 11 के सामने ऑस्ट्रेलिया ने अपनी लगभग बी टीम को खिलाने का फैसला लिया है। पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले पहले टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया की ओर से माहिल बियर्डमैन, जैक एडवर्ड्स और मैथ्यू रेनशॉ डेब्यू करेंगे।
Three debutants for Australia when they take on Pakistan in the first T20I tonight #PAKvAUS https://t.co/q7cPS6Nr4A
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 29, 2026
AUS vs PAK: ट्रेविस हेड कर रहे कप्तानी
वहीं, ट्रेविस हेड टीम की अगुवाई करते हुए दिखाई देंगे। टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले दोनों टीमों के पास अपनी तैयारियों को परखने का बढ़िया मौका होगा। हालांकि, पाकिस्तान विश्व कप में हिस्सा लेगा या नहीं इस पर अभी सस्पेंस बना हुआ है। पाकिस्तान सरकार की ओर से इस पर आखिरी फैसला 30 जनवरी से 2 फरवरी के बीच में आने की उम्मीद जताई जा रही है।
🚨 TRAVIS HEAD - CAPTAIN OF AUSTRALIA IN THE FIRST T20I vs PAKISTAN TODAY 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 29, 2026
Australia 11: Head (C), Matthew Short, Green, Renshaw, Connolly, Mitchell Owen, Philippe, Jack Edwards, Bartlett, Zampa, Mahli Beardman pic.twitter.com/6qDS1rnza8
खबर लिखे जाने तक पहले टी20 (AUS vs PAK) में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही और साहिबजादा फरहान बिना खाता खोले यानी 0 के स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे। फिलहाल पाकिस्तान की ओर से कप्तान सलमान आगा और सैम अयूब बल्लेबाजी कर रहे हैं।
Pak vs aus 1st T20 XI#Pakistan #Austria #T20I pic.twitter.com/6N0Msbx8LW
— Fantasy4PRO (@ExportDream11) January 29, 2026
AUS vs PAK 1st T20 की प्लेइंग XI
ऑस्ट्रेलिया: ट्रेविस हेड (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, कैमरून ग्रीन, मैट रेनशॉ, कूपर कोनोली, मिशेल ओवेन, जोश फिलिप (विकेटकीपर), जैक एडवर्ड्स, जेवियर बार्टलेट, एडम जैम्पा, महली बियर्डमैन
पाकिस्तान: साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, बाबर आजम, सलमान आगा (कप्तान), फखर जमान, उस्मान खान (विकेटकीपर), शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, सलमान मिर्जा, अबरार अहमद
क्या T20 वर्ल्ड कप 2026 के बाद टीम इंडिया छोड़ेंगे गौतम गंभीर? BCCI सचिव ने तोड़ी चुप्पी
केएल राहुल की जीवनी: शुरुआती जीवन, परिवार, आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय करियर, रिकॉर्ड और आँकड़े