'मैं मुक्का मार देता...' बेन डकेट को आउट करने के बाद आकाश दीप के सेलिब्रेशन स्टाइल पर भड़का वर्ल्ड चैंपियन कप्तान, कह डाली ये बड़ी बात

Akash Deep and Ben Duckett: भारत के तेज गेंदबाज आकाश दीप ने ओवल टेस्ट के दूसरे दिन जब आकाश दीप को पवेलियन रवाना किया तो उन्होंने अंग्रेज ओपनिंग बैट्समैन के कंधे पर हाथ रखकर उन्हें पवेलियन रवाना किया। जिसके बाद से इस बाद पर सोशल मीडिया पर हर कोई अपनी राय दे रहा है।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 02 Aug 2025, 01:15 PM
iconUpdated: 02 Aug 2025, 11:34 PM

IND vs ENG Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला ओवल में खेला जा रहा है। ओवल टेस्ट के दूसरे दिन मैदान पर टीम इंडिया के तेज गेंदबाज आकाश दीप और बेन डकेट (Ben Duckett) के बीच कहा सुनी हुई। जिसके बाद से जब आकाश दीप (Akash Deep) ने डकेट को आउट किया तो कंधे पर हाथ रखकर उन्हें सेंड ऑफ दिया।

इस सेलिब्रेशन स्टाइल को देखकर सोशल मीडिया पर हर किसी ने अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) जो वर्ल्ड चैंपियन भी रह चुके हैं, उन्होंने कहा डकेट की जगह अगर मैं होता तो मुक्का मार देता। ये सीरीज में चौथा मौका था जब आकाश दीप (Akash Deep) ने डकेट को अपना शिकार बनाया।

Akash Deep and Ben Duckett
Akash Deep and Ben Duckett

क्या है पूरा मामला?

दरअसल हुआ कुछ ऐसा इंग्लैंड की पारी के 13वें ओवर में जब आकाश दीप (Akash Deep) ने डकेट को आउट किया। फिर उन्होंने (Akash Deep) मुस्कुराते हुए बल्लेबाज के कंधे पर हाथ रखा और सेंडऑफ दिया। बेन डकेट उस वक्त 38 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के की मदद से 43 रनों की आक्रामक पारी खेल रहे थे।

Akash Deep पर क्या बोले रिकी पोंटिंग?

स्काई स्पोर्ट्स के लंच ब्रेक शो के दौरान, इयान वार्ड ने पोंटिंग से इस घटना के बारे में पूछा- मुझे याद है कि पिछले कुछ वर्षों में कुछ बल्लेबाज ऐसे रहे हैं जो इस पर नाराज हुए होंगे और मैं आपकी तरफ देख रहा हूं। यह पोंटिंग का राइट हुक होता, है ना? पोंटिंग ने तुरंत जवाब देते हुए कहा- शायद हां, शायद।

2024 05 23T051818Z 1049073095 RC2AS1AOUKYA RTRMADP 3 CRICKET INDIA COACH

रिकी पोंटिंग ने की बेन डकेट की तारीफ

इसके अलावा रिकी पोंटिंग ने बेन डकेट के बारे में बात करते हुए कहा, जब ऐसा हुआ तो मुझे लगा कि शायद दोनों दोस्त हैं या किसी टीम के लिए एक साथ खेल रहे होंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि रोज-रोज ऐसा देखने को नहीं मिलता है। बेन ने कमाल की बल्लेबाजी की। मुझे ये देखकर अच्छा लगा कि उन्होंने इस पर कोई भी रिएक्शन नहीं दिया।

आकाशदीप को मंहगा पड़ सकता है ये सेलिब्रेशन! बेन डकेट को आउट करने के बाद कंधे पर रखा हाथ; क्या कहता है ICC का नियम?

दूसरे दिन मैच खत्म होने तक का हाल

भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट के नुकसान पर 75 रन बना लिए थे। जिसमें यशस्वी जायसवाल ने 49 गेंदों में नाबाद 51 रनों की अर्द्धशतकीय पारी खेली। फिलहाल भारत के पास 52 रनों की बढ़त है।

Read More: LIVE मैच में भिड़े थे प्रसिद्ध कृष्णा और जो रूट, अंग्रेज बैटर ने क्या बोला था? हो गया खुलासा, VIDEO

VIDEO: हवा में उड़ रहे थे बेन डकेट, आकाश दीप ने जमीन पर पटका; आउट करने के बाद जो किया वो VIRAL

हो जाता बड़ा पंगा! बेन डकेट को आउट करके आकाश दीप करने वाले थे कुछ ऐसा; केएल राहुल ने रोक लिया, VIDEO वायरल

India vs England 5th Test: काली पट्टी नहीं, वाइट बैंड पहनकर खेलने उतरे इंग्लैंड के खिलाड़ी; क्या है पूरा माजरा?

Follow Us Google News