Akash Deep and Ben Duckett: भारत के तेज गेंदबाज आकाश दीप ने ओवल टेस्ट के दूसरे दिन जब आकाश दीप को पवेलियन रवाना किया तो उन्होंने अंग्रेज ओपनिंग बैट्समैन के कंधे पर हाथ रखकर उन्हें पवेलियन रवाना किया। जिसके बाद से इस बाद पर सोशल मीडिया पर हर कोई अपनी राय दे रहा है।
'मैं मुक्का मार देता...' बेन डकेट को आउट करने के बाद आकाश दीप के सेलिब्रेशन स्टाइल पर भड़का वर्ल्ड चैंपियन कप्तान, कह डाली ये बड़ी बात

Table of Contents
IND vs ENG Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला ओवल में खेला जा रहा है। ओवल टेस्ट के दूसरे दिन मैदान पर टीम इंडिया के तेज गेंदबाज आकाश दीप और बेन डकेट (Ben Duckett) के बीच कहा सुनी हुई। जिसके बाद से जब आकाश दीप (Akash Deep) ने डकेट को आउट किया तो कंधे पर हाथ रखकर उन्हें सेंड ऑफ दिया।
इस सेलिब्रेशन स्टाइल को देखकर सोशल मीडिया पर हर किसी ने अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) जो वर्ल्ड चैंपियन भी रह चुके हैं, उन्होंने कहा डकेट की जगह अगर मैं होता तो मुक्का मार देता। ये सीरीज में चौथा मौका था जब आकाश दीप (Akash Deep) ने डकेट को अपना शिकार बनाया।

क्या है पूरा मामला?
दरअसल हुआ कुछ ऐसा इंग्लैंड की पारी के 13वें ओवर में जब आकाश दीप (Akash Deep) ने डकेट को आउट किया। फिर उन्होंने (Akash Deep) मुस्कुराते हुए बल्लेबाज के कंधे पर हाथ रखा और सेंडऑफ दिया। बेन डकेट उस वक्त 38 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के की मदद से 43 रनों की आक्रामक पारी खेल रहे थे।
View this post on Instagram
Akash Deep पर क्या बोले रिकी पोंटिंग?
स्काई स्पोर्ट्स के लंच ब्रेक शो के दौरान, इयान वार्ड ने पोंटिंग से इस घटना के बारे में पूछा- मुझे याद है कि पिछले कुछ वर्षों में कुछ बल्लेबाज ऐसे रहे हैं जो इस पर नाराज हुए होंगे और मैं आपकी तरफ देख रहा हूं। यह पोंटिंग का राइट हुक होता, है ना? पोंटिंग ने तुरंत जवाब देते हुए कहा- शायद हां, शायद।

रिकी पोंटिंग ने की बेन डकेट की तारीफ
इसके अलावा रिकी पोंटिंग ने बेन डकेट के बारे में बात करते हुए कहा, जब ऐसा हुआ तो मुझे लगा कि शायद दोनों दोस्त हैं या किसी टीम के लिए एक साथ खेल रहे होंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि रोज-रोज ऐसा देखने को नहीं मिलता है। बेन ने कमाल की बल्लेबाजी की। मुझे ये देखकर अच्छा लगा कि उन्होंने इस पर कोई भी रिएक्शन नहीं दिया।
दूसरे दिन मैच खत्म होने तक का हाल
भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट के नुकसान पर 75 रन बना लिए थे। जिसमें यशस्वी जायसवाल ने 49 गेंदों में नाबाद 51 रनों की अर्द्धशतकीय पारी खेली। फिलहाल भारत के पास 52 रनों की बढ़त है।
Read More: LIVE मैच में भिड़े थे प्रसिद्ध कृष्णा और जो रूट, अंग्रेज बैटर ने क्या बोला था? हो गया खुलासा, VIDEO
VIDEO: हवा में उड़ रहे थे बेन डकेट, आकाश दीप ने जमीन पर पटका; आउट करने के बाद जो किया वो VIRAL