आखिरी ओवर में 2 छक्कों से हुआ कमाल, ऑस्ट्रेलिया ने भारत मुंह से छीनी जीत; इस दिग्गज की पारी हुई बर्बाद

AUSCH vs INDCH: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 के 10वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ने अंतिम ओवर में दो छक्के लगाकर भारत चैंपियंस को रोमांचक मैच में शिकस्त दी।

iconPublished: 26 Jul 2025, 10:21 PM
iconUpdated: 26 Jul 2025, 10:33 PM

AUSCH vs INDCH Last Over Thriller: इंग्लैंड में जहां एक तरफ भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जा रहा है, वहीं दूसरी ओर वहीं इंग्लैंड में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के रोमांचक मुकाबले भी लगातार देखने को मिल रहे हैं। इस टूर्नामेंट के 10वें मुकाबले में भारत चैम्पियंस और ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस (AUSCH vs INDCH) आमने-सामने थे।

ऑस्ट्रेलिया ने अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए भारत चैम्पियंस को रोमांचक मुकाबले में 4 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। चेज करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम ओवर में लगातार दो छक्के लगाकर भारत को लगातार तीसरी हार थमा दी। इस मुकाबले में शिखर धवन की दमदार पारी भी टीम को जीत नहीं दिला सकी और बेकार चली गई।

AUSCH vs INDCH: भारत ने खड़ा किया था विशाल स्कोर

इस मुकाबले (AUSCH vs INDCH) में भारतीय चैम्पियंस को टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाज़ी करने का मौका मिला। टीम ने शुरुआत में अच्छा प्रदर्शन किया, जहां रोबिन उथप्पा और शिखर धवन ने पहले विकेट के लिए 57 रनों की अहम साझेदारी की। हालांकि उथप्पा के आउट होने के बाद भारतीय टीम को कुछ झटके लगे।

WhatsApp Image 2025 07 26 At 22 28 29 0a695d65

मगर पारी के अंत में शिखर धवन और यूसुफ पठान ने पांचवें विकेट के लिए नाबाद 100 रनों की तेज़ साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। भारत ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 203 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। शिखर धवन ने 60 गेंदों पर नाबाद 91 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि यूसुफ पठान ने सिर्फ 23 गेंदों में आतिशी 52 रन बनाए।

AUSCH vs INDCH: अंतिम ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने जीता मुकाबला

203 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शुरू से ही आक्रामक रुख अपनाया। हालांकि किसी भी विकेट के लिए बड़ी साझेदारी नहीं बनी, लेकिन लगभग सभी बल्लेबाज़ों ने उपयोगी योगदान दिया और टीम की पारी को आगे बढ़ाया। कैलम फर्ग्यूसन एक छोर पर डटे रहे और पारी की नींव संभाली।

Image

आखिरी ओवर में मुकाबला बेहद रोमांचक हो गया, लेकिन 20वें ओवर की पांचवीं गेंद पर कैलम फर्ग्यूसन ने शानदार छक्का जड़कर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिला दी। इस ओवर में कुल दो छक्के लगे। फर्ग्यूसन ने महज़ 38 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 70 रन की धमाकेदार पारी खेली। वहीं इंपैक्ट प्लेयर रॉब क्वीनी ने 8 गेंदों में 16 रन बनाकर फिनिशर की भूमिका निभाई।

Read more: India vs England Test: मैनचेस्टर टेस्ट में टीम इंडिया की हार लगभग तय! फिर भी क्यों खुश है हेड कोच गौतम गंभीर?

VIDEO: मैनचेस्टर टेस्ट के बीच टीम इंडिया के लिए आई बुरी खबर, पंत के बाद बुमराह भी बीच मैच हुए चोटिल; कोच ने किया खुलासा

Follow Us Google News