Pat Cummins Injury: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया तीन मैचों की वनडे सीरीज और पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलने वाली है। इस दौरे से पहले ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक गेंदबाज को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।
रोहित-कोहली के लिए आई राहत की खबर, ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले इस खतरनाक कंगारू की चोट पर आया अपडेट

Pat Cummins Injury: एशिया कप 2025 की चर्चाओं के बीच रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिए राहत वाली खबर सामने आ रही है। अक्टूबर में भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने वाली है। इस दौरे से पहले ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया तीन मैचों की वनडे सीरीज और पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलने वाली है। तीन मैचों की वनडे सीरीज 19 अक्टूबर से शुरू होने वाली है। हाल ही में रोहित शर्मा बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में पहुंचे थे जहां उन्होंने फिटनेस टेस्ट दिया और उसे पास भी कर लिया।
Pat Cummins को लेकर आया बड़ा अपडेट
ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले कंगारू टेस्ट टीम के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) पीठ की चोट की समस्या से जूझ रहे हैं। वेस्टइंडीज में खेली गई टेस्ट सीरीज के बाद वह इससे परेशान हैं। उनकी ये चोट गंभीर है और इसी कारण उनका अगले कुछ महीने तक खेलना मुश्किल दिख रहा है।
🚨 ASHES SHOCK 🚨
— Crikistaan (@crikistaan) September 1, 2025
Australia skipper Pat Cummins is a doubt for the start of the Ashes!
His absence would be a massive blow — not just losing the captain, but the spearhead of their bowling attack. The Ashes drama has begun even before the first ball. 🔥 pic.twitter.com/Uq2psHoGSq
कमिंस के लिए सबसे बड़ी समस्या इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली एशेज सीरीज है। इस सीरीज में काफी कुछ दांव पर होगा, लेकिन बहुत संभावना है कि कमिंस इस सीरीज में टीम का हिस्सा न हों। डेली मेल में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, कमिंस ने हाल ही में स्कैन कराया है जिसमें पुष्टि हुई है कि उनकी चोट काफी गंभीर है जिसे बहुत देखभाल की जरूरत है। इसी कारण उनका वर्कलोड काफी कुछ ध्यान में रखकर मैनेज किया जाएगा।
क्या एशेज में खेल पाएंगे पैट कमिंस?
कमिंस का न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज खेलना लगभग नामुमकिन है। इसके बाद अक्टूबर में भारत के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में भी वह खेलते हुए शायद ही दिखाई दें। अगर ऑस्ट्रेलिया को उन्हें एशेज के लिए फिट रखना है तो फिर इन दोनों सीरीजों में कमिंस को आराम देना होगा।
रिपोर्ट में ये भी लिखा गया है, "अधिकारियों ने कहा कि पैनिक करने की जरूरत नहीं है, लेकिन सेलेक्टर्स इस बात की संभावना देख रहे हैं कि वह टेस्ट क्रिकेट न खेलें।" अगर कमिंस चोट या वर्कलोड के कारण भारत के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं खेलते हैं तो ये टीम इंडिया के लिए राहत की बात होगी। कमिंस विश्व स्तर के गेंदबाज हैं और निचले क्रम में बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। ऐसे में उनका न होना ऑस्ट्रेलिया के लिए चिंता और भारत के लिए राहत की बात होगी।
99 मैच खेल चुके इंग्लैंड के इस खिलाड़ी ने अचानक लिया ब्रेक, भारत के खिलाफ खेला था आखिरी मुकाबला