रोहित-कोहली के लिए आई राहत की खबर, ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले इस खतरनाक कंगारू की चोट पर आया अपडेट

Pat Cummins Injury: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया तीन मैचों की वनडे सीरीज और पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलने वाली है। इस दौरे से पहले ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक गेंदबाज को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 01 Sep 2025, 06:44 PM
iconUpdated: 01 Sep 2025, 11:34 PM

Pat Cummins Injury: एशिया कप 2025 की चर्चाओं के बीच रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिए राहत वाली खबर सामने आ रही है। अक्टूबर में भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने वाली है। इस दौरे से पहले ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया तीन मैचों की वनडे सीरीज और पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलने वाली है। तीन मैचों की वनडे सीरीज 19 अक्टूबर से शुरू होने वाली है। हाल ही में रोहित शर्मा बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में पहुंचे थे जहां उन्होंने फिटनेस टेस्ट दिया और उसे पास भी कर लिया।

Pat Cummins को लेकर आया बड़ा अपडेट

ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले कंगारू टेस्ट टीम के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) पीठ की चोट की समस्या से जूझ रहे हैं। वेस्टइंडीज में खेली गई टेस्ट सीरीज के बाद वह इससे परेशान हैं। उनकी ये चोट गंभीर है और इसी कारण उनका अगले कुछ महीने तक खेलना मुश्किल दिख रहा है।

कमिंस के लिए सबसे बड़ी समस्या इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली एशेज सीरीज है। इस सीरीज में काफी कुछ दांव पर होगा, लेकिन बहुत संभावना है कि कमिंस इस सीरीज में टीम का हिस्सा न हों। डेली मेल में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, कमिंस ने हाल ही में स्कैन कराया है जिसमें पुष्टि हुई है कि उनकी चोट काफी गंभीर है जिसे बहुत देखभाल की जरूरत है। इसी कारण उनका वर्कलोड काफी कुछ ध्यान में रखकर मैनेज किया जाएगा।

क्या एशेज में खेल पाएंगे पैट कमिंस?

कमिंस का न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज खेलना लगभग नामुमकिन है। इसके बाद अक्टूबर में भारत के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में भी वह खेलते हुए शायद ही दिखाई दें। अगर ऑस्ट्रेलिया को उन्हें एशेज के लिए फिट रखना है तो फिर इन दोनों सीरीजों में कमिंस को आराम देना होगा।

Pat Cummins
Pat Cummins

रिपोर्ट में ये भी लिखा गया है, "अधिकारियों ने कहा कि पैनिक करने की जरूरत नहीं है, लेकिन सेलेक्टर्स इस बात की संभावना देख रहे हैं कि वह टेस्ट क्रिकेट न खेलें।" अगर कमिंस चोट या वर्कलोड के कारण भारत के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं खेलते हैं तो ये टीम इंडिया के लिए राहत की बात होगी। कमिंस विश्व स्तर के गेंदबाज हैं और निचले क्रम में बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। ऐसे में उनका न होना ऑस्ट्रेलिया के लिए चिंता और भारत के लिए राहत की बात होगी।

Read More: 'भाड़े का घर लग रहा...' युजवेंद्र चहल से तलाक के बाद कहां रह रही हैं धनश्री? VIDEO में फराह खान ने खोली पोल

'आप बहुत बड़े लोग हो...' फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद रोहित शर्मा का एयरपोर्ट पर दिखाया अलग अंदाज, VIDEO वायरल

99 मैच खेल चुके इंग्लैंड के इस खिलाड़ी ने अचानक लिया ब्रेक, भारत के खिलाफ खेला था आखिरी मुकाबला

Follow Us Google News