Mitchell Marsh: ऑस्ट्रेलियाई वनडे टीम के स्टैंड-इन कप्तान मिशेल मार्श ने भारत के खिलाफ होने वाली आगामी व्हाइट-बॉल सीरीज को ले कर बड़ा बनयान दिया है. इस बयां को उन्होंने 2025-26 एशेज सीरीज से जोड़कर दिया है।
'एशेज से पहले भारत के खिलाफ...', टीम इंडिया के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले कप्तान मिशेल मार्श ने भरी हुंकार, कह डाली बड़ी बात

Mitchell Marsh on IND vs AUS White-ball Series: ऑस्ट्रेलिया के वनडे कप्तान और टी20 टीम के स्टैंड-इन कप्तान मिशेल मार्श (Mitchell Marsh) ने टीम इंडिया के खिलाफ होने वाली वनडे और टी20 सीरीज को एशेज से पहले की अच्छी तैयारी बताया है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये सीरीज 19 अक्टूबर से 8 नवंबर तक चलेगी, जिसमें तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेले जाएंगे। खास बात ये है कि यह दौरा 20 नवंबर से पर्थ में शुरू होने वाली एशेज से सिर्फ 12 दिन पहले खत्म होगा।
Mitchell Marsh ने भरी हुंकार
मिशेल मार्श (Mitchell Marsh) ने कहा कि वर्ल्ड की नंबर 1 टीम भारत के खिलाफ खेलना हमेशा एक चुनौतीपूर्ण और सीखने वाला अनुभव होता है। उन्होंने कहा कि इस सीरीज से न केवल खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ेगा बल्कि टीम की रणनीतियां भी और स्पष्ट होंगी।
Mitchell Marsh said, “everyone loves playing against India. We’ve got a great rivalry and great respect for them as a team. It’s literally perfect timing to be playing against India in the lead-up to an Ashes series. It’s going to be massive”. (FOX Sports). pic.twitter.com/vZEDyICOm6
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 13, 2025
मिशेल मार्श ने फॉक्सस्पोर्ट्स डॉट कॉम डॉट एयू से बातचीत में कहा, "हमारे सभी खिलाड़ी एशेज की तैयारी में लगे हैं, लेकिन भारत के खिलाफ खेलना हमेशा विशेष रहता है। हमारे बीच जबरदस्त प्रतिद्वंद्विता और आपसी सम्मान है। यह सीरीज एशेज से पहले तैयारी का सबसे अच्छा मौका है। यह सीरीज़ बहुत बड़ी होने वाली है।"
भारत के दिग्गजों की वापसी
इस सीरीज में भारतीय टीम के दो दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली की भी वापसी होगी। दोनों खिलाड़ी लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर थे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैच क्रमशः 19 अक्टूबर (मेलबर्न), 23 अक्टूबर (एडिलेड) और 25 अक्टूबर (सिडनी) में खेले जाएंगे। इसके बाद पांच मैचों की टी20 सीरीज होगी, जो ऑस्ट्रेलियाई दौरे का समापन करेगी।

एशेज से पहले बड़ी परीक्षा
ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए ये सीरीज सिर्फ एक मुकाबला नहीं बल्कि बड़ी परीक्षा और सुनहरा मौका भी है। इससे टीम को अपनी योजनाओं को आजमाने, संयोजन को मजबूत करने और मैच फिटनेस हासिल करने का मौका मिलेगा। भारत जैसी मजबूत टीम के खिलाफ जीत हासिल करने से कंगारू टीम को एशेज में अतिरिक्त आत्मविश्वास मिलेगा।
Read More Here:
मीराबाई चानू ने किया 3 साल का इंतजार खत्म, 199 किलो उठाकर भारत के लिए जीता सिल्वर मेडल