Alyssa Healy: सेमीफाइनल में भारतीय टीम के हाथों हार के बाद ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली को गहरा धक्का लगा। जिसके चलते उन्होंने फाइनल का मुकाबला ही नहीं देखा।
'फाइनल मैच नहीं देखा...' World Cup Semifinal में भारत से मिली हार भुला नहीं पा रही ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली छलका दर्द
Table of Contents
Alyssa Healy: विमेंस वर्ल्ड कप 2025 का खिताब टीम इंडिया ने अपने नाम करते हुए इतिहास रच दिया। उससे पहले हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराते हुए वो कारनामा कर दिखाया था जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी।
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में जगह बनाई और उसके बाद फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर पहला विमेंस वर्ल्ड कप का खिताब जीता। सेमीफाइनल में कंगारू टीम की हार से कप्तान एलिसा हीली को गहरा धक्का लगा। जिसके चलते उन्होंने फाइनल का मुकाबला ही नहीं देखा।
क्या बोली ऑस्ट्रेलिया की कप्तान Alyssa Healy?
विलो टॉक क्रिकेट पॉडकास्ट पर बात करते हुए एलिसा हीली ने कहा कि उन्हें अपनी टीम के अभियान पर गर्व है, लेकिन भारत के खिलाफ हार का गम वे नहीं मिटा पा रही हैं। उन्होंने कहा, "मैं झूठ नहीं बोलूंगी, मैं बेहतर हो जाऊंगी। हमने 7 हफ्तों में वाकई बेहतरीन क्रिकेट खेला, लेकिन भारत की बाधा पार नहीं कर पाए। यह निराशाजनक है, लेकिन मैं इस बात को लेकर उत्साहित हूं कि यह टीम अगले चक्र में क्या कर सकती है।"

मैने फाइनल मैच नहीं देखा... :Alyssa Healy
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली ने विमेंस वर्ल्ड कप 2025 के बारे में बात करते हुए कहा कि, 'इस टूर्नामेंट में दूसरी टीमें हमें हराने के लिए बराबर की टक्कर दे रही थीं। जो वाकई काबिल-ए-तारीफ था। हालांकि, मैने वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला नहीं देखा पर वो काफी अच्छा था।'

अगले वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं होगी Alyssa Healy
सेमीफाइनल मुकाबले में भारत से हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली ने ये बात साफ कर दी थी कि ये उनका आखिरी वनडे वर्ल्ड कप है। अब वह 2029 में होने वाले अगले महिला वनडे वर्ल्ड कप की तरफ नहीं देख रही हैं।
IND vs PAK: आज आमने-सामने होंगे भारत-पाकिस्तान, कब और कहां देखें LIVE हाई-वोल्टेज मुकाबला?