Australia: ऑस्ट्रेलिया से क्रिकेट जगत को झकझोर के रख देने वाली खबर सामने आई। जहां फिलिप ह्यूज के जैसे एक दूसरे क्रिकेटर की सिर पर गेंद लगने से मौत हो गई।
सिर पर गेंद लगने से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर की मौत, फिलिप ह्यूज की आई याद; शोक में खेल जगत
Australia Ben Austin: ऑस्ट्रेलिया (Australia) से क्रिकेट जगत के लिए बड़ी ही दुखभरी खबर सामने आई है। मेलबर्न में एक युवा क्रिकेटर की सिर पर गेंद लगने से मौत हो गई, जिसके उम्र सिर्फ 17 साल थी। इस हादसे के बाद फैंस को ऑस्ट्रेलिया के फिलिप ह्यूज की याद आ गई, जिनकी मौत भी सिर पर गेंद लगने से हुई थी।
गेंद लगने से जान गंवाने वाले 17 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का नाम बेन ऑस्टिन (Ben Austin) था। यह घटना वाकई क्रिकेट जगत को झकझोर कर रख देने वाली है। कथित तौर पर बेन हेलमेट और बाकी पूरे प्रोटेक्शन के साथ खेल रहे थे।
सिर और गर्दन के बीच वाले हिस्से पर लगी गेंद (Australia)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बेन ऑस्टिन मेलबर्न के फर्नट्री गली स्थित वैली ट्यू रिजर्व ग्राउंड पर अभ्यास कर रहे थे। वह पूरे प्रोटेक्शन के साथ बॉलिंग मशीन के साथ सामने मौजूद थे। लेकिन इसके बावजूद गेंद उनके सिर और गर्दन के बीच वाले हिस्से पर लगी।
Vale Ben Austin.
— Cricket Australia (@CricketAus) October 30, 2025
Cricket Australia is devastated at the passing of 17-year-old Melbourne cricketer Ben Austin following an accident while batting in the nets on Tuesday night. pic.twitter.com/zBifuqrrRG
गेंद लगने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। हालांकि डॉक्टर की तमाम कोशिशों के बाद भी बेन जिंदगी की जंग हार गए। इस तरह यह दुखद घटना हुई।
फैंस को आई फिलिप ह्यूज की याद (Australia)
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के सिर पर गेंद लगने से क्रिकेट फैंस को फिलिप ह्यूज की याद आ गई। ऑस्ट्रेलिया के दिवंगत बल्लेबाज फिलिप ह्यूज ने 2014 में इसी तरह गेंद लगने जान गंवाई थी। फिलिप की मौत के बाद क्रिकेट में कन्कशन और सुरक्षा गियर को लेकर नियमों में काफी बदलाव किए गए थे, जिससे आगे होने वाली ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
We are extremely sad to announce that Phillip Hughes has passed away at the age of 25 pic.twitter.com/RjIWcqlT2v
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 27, 2014
विक्टोरिया के शिक्षा मंत्री ने जताया दुख
विक्टोरिया के शिक्षा मंत्री बेन कैरोल ने बेन ऑस्टिन की मृत्यु पर दुख जाहिर किया। उन्होंने कहा कि इस मुश्किल वक्त में सरकार की तरफ से बेन को हर संभव मदद दी जाएगी। शिक्षा मंत्री ने कहा, "यह सिर्फ एक परिवार की नही, बल्कि पूरे समुदाय की त्रासदी है।"
IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप सेमीफाइनल आज, जानें कहां और कैसे देखें लाइव?