WTC Final इंग्लैंड में ही क्यों खेला जाता है? AUS vs SA महामुकाबले से पहले जानिए इसके पीछे का गहरा राज

WTC Final 2025 11 जून से शुरू होने वाला है। यह मुकाबला साऊथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया (SA vs AUS) के बीच खेला जाएगा। 11 से 15 जून तक चलने वाले इस मुकाबले में रिजर्व डे भी रखा गया है। क्योंकि अगर शुरुआती 5 दिनों में से किसी एक भी दिन बारिश की वजह से धुलता है तो मुकाबले का नतीजा निकाला जा सके। हर बार की तरह इस बार भी फाइनल मुकाबला इंग्लैंड में खेला जाएगा। ऐसे में आइये जानते हैं हमेशा फाइनल मुकाबला इंग्लैंड में ही क्यों खेला जाता है।

icon द्वारा Sonee Srivastav
iconPublished: 09 Jun 2025, 01:30 AM

WTC Final 2025 11 जून से शुरू होने वाला है। यह मुकाबला साऊथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया (SA vs AUS) के बीच खेला जाएगा। 11 से 15 जून तक चलने वाले इस मुकाबले में रिजर्व डे भी रखा गया है। क्योंकि अगर शुरुआती 5 दिनों में से किसी एक भी दिन बारिश की वजह से धुलता है तो मुकाबले का नतीजा निकाला जा सके। हर बार की तरह इस बार भी फाइनल मुकाबला इंग्लैंड में खेला जाएगा। ऐसे में आइये जानते हैं हमेशा फाइनल मुकाबला इंग्लैंड में ही क्यों खेला जाता है।

WTC Final 2025: इंग्लैंड में खेला जाता है फाइनल

लोगो के मन में यह अक्सर सवाल आता है कि अब तक तीन बार खेले जा चुके फाइनल में इंग्लैंड टीम अभी तक अपनी जगह नहीं बना पाई है। लेकिन फिर भी WTC का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड में ही क्यों होता है। दरअसल हर बार की तरह इस बार भी WTC Final मुकाबला इंग्लैंड में ही होगा। इसके पीछे कारण वहां का मौसम है। अब तक खेले गए तीनों फाइनल मुकाबले जून में ही हुआ है। जून के महीने में इंग्लैंड ही एक ऐसा देश है जहां मौसम साफ रहता है। बारिश होने की बहुत ही कम सम्भावना होती है।

WTC Final
WTC Final

साऊथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन

साऊथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया इस टूर्नामेंट में लगातार बेहतरीन फॉर्म में बने हुए थे। जहां साऊथ अफ्रीका को 12 मैचों में से 8 में जीत और 3 में हार का सामना करना पड़ा। जबकि एक मैच ड्रॉ रहा। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 19 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 13 मैचों में उन्होंने जीत दर्ज की है। इसके अलावा 2 मैच ड्रॉ रहे हैं। इसी के साथ कंगारू टीम के 67.54 प्रतिशत अंक थे और वे दूसरे नंबर पर काबिज थे।

WTC Final 2025 के लिए दोनों टीमों का स्क्वॉड

  • साउथ अफ्रीका: टोनी डी जॉर्जी, रयान रिकेल्टन, एडन मार्क्रम, तेंबा बवुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन, वियान मुल्डर, मार्को जैंसन, कॉर्बिन बॉश, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, डेन पैटरसन, केशव महाराज, सेनुरन मुथुसामी।
  • ऑस्ट्रेलिया: उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ , ट्रैविस हेड, एलेक्स कैरी , जोश इंग्लिस, कैमरून ग्रीन, ब्यू वेबस्टर, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, स्कॉट बोलैंड, नाथन लियोन, मैट कुहनेमन।
    रिजर्व खिलाड़ी: ब्रेंडन डॉगेट।

Read More: BCCI से हुई बड़ी चूक? इंग्लैंड के खिलाफ टीम में शामिल नहीं किए गए खिलाड़ी ने इंग्लिश क्रिकेटरों को किया बेबस! चटकाए धड़ाधड़ चार विकेट

Follow Us Google News