AUS vs SA 3rd T20I: ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे और आखिरी टी20 इंटरनेशनल में दक्षिण अफ्रीका को 2 विकेट से हराकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया।
ग्लेन मैक्सवेल के तूफान में उड़ा दक्षिण अफ्रीका, तीसरे टी20 के साथ कंगारू टीम ने जीती सीरीज; ब्रेविस की पारी बेकार

AUS vs SA 3rd T20I Match Highlights: ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे और आखिरी टी20 इंटरनेशनल में दक्षिण अफ्रीका को 2 विकेट से हराकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया। कंगारू टीम को जीत दिलाने में ग्लेन मैक्सवेल ने अहम योगदान दिया। मैक्सवेल ने ही टीम के लिए विनिंग शॉट खेला, जब टीम को आखिरी 2 गेंदों पर 04 रनों की दरकार थी।
ऑस्ट्रेलिया की जीत और ग्लेन मैक्सवेल ने दक्षिण अफ्रीका के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस की शानदार पारी पर पानी फेर दिया। बता दें कि मैक्सवेल ने रन चेज करते हुए 36 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 62* रन स्कोर किए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 172.22 का रहा।
ऑस्ट्रेलिया के लिए टॉस बना बॉस (AUS vs SA 3rd T20I)
केर्न्स के कैजलीज स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। टीम के लिए यह फैसला बिल्कुल सही साबित हुआ। पहले बैटिंग करने उतरी अफ्रीका की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 172 रन स्कोर किए।
View this post on Instagram
टीम के लिए ब्रेविस ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 26 गेंदों में 1 चौके और 6 छक्कों की मदद से 53 रन स्कोर किए। ब्रेविस का स्टाइक रेट 203.85 का रहा। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन एलिस ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।
रन चेज में ऑस्ट्रेलिया का कमाल
रन चेज के लिए मैदान पर उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम ने 19.5 ओवर में यानी सिर्फ 01 गेंद बाकी रहते जीत दर्ज की। टीम के लिए मैक्सवेल ने 62* रनों की सबसे बड़ी पारी खेली। इसके अलावा ओपनिंग पर उतरे कप्तान मिचेल मार्श ने कमाल करते हुए 37 गेंदों में 3 चौके और 5 छक्कों की मदद से 54 रनों की पारी खेली।
View this post on Instagram
रन चेज में ऑस्ट्रेलिया के कुल 10 बल्लेबाज मैदान पर उतरे, जिसमें तीन तो खाता भी नहीं खोल सके और बाकी तीन दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके यानी ऑस्ट्रेलिया के कुल 6 बल्लेबाजों का योगदान लगभग शून्य रहा।
Read more: ऋषभ पंत की चोट से सीखा सबक, एशिया कप से पहले BCCI ने बनाया नियम; चोटिल खिलाड़ियों को राहत
शाहिद अफरीदी ने 'कुत्ते का गोश्त' खाया! इरफान पठान का खुलासा आपको भी कर देगा परेशान