AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया इस समय दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है। इससे पहले दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली गई थी और ऑस्ट्रेलिया 2-1 से जीतने में कामयाब रहा था। अब दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच खेला जाना है।
AUS vs SA 3rd ODI Live Streaming: साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में लाज बचाने उतरेगी ऑस्ट्रेलिया, भारत में कहां फ्री में देख सकेंगे मुकाबला?

AUS vs SA 3rd ODI Live Streaming in India: दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज के पहले दो मैच अपने घर में ही आसानी से जीत लिए हैं। इन दोनों जीत के साथ ही उसने सीरीज पर कब्जा कर लिया है। पहला मैच उसने 98 रन से जीता था और दूसरा मैच 84 रन से। अब तीसरे और आखिरी मैच में उसकी नजर क्लीन स्वीप पर होगी।
दूसरी तरफ, ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए यह मुकाबला इज्जत बचाने जैसा है। अगर वो ये मैच हारती है, तो सीरीज में 3-0 से हार झेलनी पड़ेगी। ऐसे में कंगारू टीम किसी भी हाल में जीत हासिल करना चाहेगी। अब फैंस के मन में सवाल है कि यह तीसरा मैच कब और कहां होगा और इसे भारत में कैसे देखा जा सकता है। चलिए, आगे इसकी पूरी जानकारी जानते हैं।
AUS vs SA मैच से जुड़ी सभी जानकारी
- ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे मैच कब खेला जाएगा?
ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे मैच रविवार, 24 अगस्त को खेला जाएगा। - ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे मैच कहां खेला जाएगा?
ये मैच मैके के ग्रेट बैरियर रीफ एरेना में खेला जाएगा। - ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे मैच भारतीय समयनुसार कितने बजे शुरू होगा?
तीसरा वनडे मैच भारतीय समयनुसार सुबह 10 बजे शुरू होगा. टॉस सुबह 9:30 बजे होगा।

मैच को कहां देखें?
- टीवी पर: ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे मैच भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है।
- मोबाइल पर: इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार ऐप पर उपलब्ध होगी।
दोनों टीमों के स्क्वॉड
- ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम: मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, एलेक्स कैरी, कूपर कॉनोली, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिश, मैथ्यू कुह्नमैन, मार्नस लाबुशेन, एडम ज़म्पा।
- दक्षिण अफ्रीका की वनडे टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), कोर्बिन बॉश, मैथ्यू ब्रीत्ज़के, डेवाल्ड ब्रेविस, नंद्रे बर्गर, टोनी डी ज़ोरज़ी, एडेन मार्करम, सेनुरान मुथुसामी, केशव महाराज, वियन मुल्डर, लुंगी एनगिडी, लुआन-ड्रे प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, प्रेनेलन सुबरायन।
Read More Here:
Shreyas Iyer को एशिया कप 2025 से क्यों हटाया गया? चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने दी सफाई