AUS vs SA: बैक-टू-बैक हार के बाद आया ट्रेविस हेड का तूफान, लगाई सेंचुरी; साउथ अफ्रीका को 276 रन से रौंदा

AUS vs SA 3rd ODI: पहले दो वनडे हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे मुकाबले में शानदार वापसी की और साउथ अफ्रीका को 276 रनों के बड़े अंतर से हराया।

iconPublished: 24 Aug 2025, 06:31 PM

AUS vs SA 3rd ODI: साउथ अफ्रीका व्हाइट बॉल सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी, जहां दोनों टीमों के बीच तीन-तीन मैचों की टी20 और वनडे सीरीज खेली गई। टी20 सीरीज ऑस्ट्रेलिया ने जीती थी, जबकि वनडे सीरीज साउथ अफ्रीका के नाम रही।

हालांकि, वनडे सीरीज का अंतिम मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया। लगातार दो मैच हारने के बाद कंगारुओं ने तीसरा मैच जीतकर सीरीज को 1-2 की स्कोरलाइन के साथ समाप्त किया। इस जीत में ट्रेविस हेड की शानदार बल्लेबाजी ने अहम भूमिका निभाई और इसी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने यह ऐतिहासिक मैच जीत दर्ज की।

AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया की ऐतिहासिक जीत

इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बड़ी जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारुओं ने अपने वनडे इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया। इसके बाद गेंदबाजों ने बेहतरीन खेल दिखाया और टीम ने यह मैच 276 रनों के विशाल अंतर से अपने नाम किया। यह जीत ऑस्ट्रेलिया के वनडे इतिहास में दूसरे सबसे बड़े अंतर से दर्ज की गई जीत है।

Sean Abbott struck early to send Aiden Markram back, Australia vs South Africa, 3rd ODI, Mackay, August 24, 2025

AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया ने खड़ा किया विशाल स्कोर

पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। टीम के टॉप ऑर्डर ने पूरी तरह दबदबा बनाया और तीनों शीर्ष बल्लेबाजों ने शतक जड़े। ट्रेविस हेड ने सर्वाधिक 142 रन, मिचेल मार्श ने 100 रन और कैमरून ग्रीन ने 118 रन की पारी खेली। इसके अलावा एलेक्स कैरी ने भी अर्धशतक जड़ा। इन पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवर में सिर्फ 2 विकेट खोकर 431 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

Travis Head and Mitchell Marsh shared a double-century stand, Australia vs South Africa, 3rd ODI, Mackay, August 24, 2025

AUS vs SA: साउथ अफ्रीका की पारी हुई ढेर

बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की बल्लेबाज़ी पूरी तरह बिखर गई। टीम की शुरुआत खराब रही और उन्होंने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से कूपर कोनोली ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 5 विकेट झटके। उनके अलावा सीन एब्बोट और जेवियर बार्टलेट ने 2-2 विकेट, जबकि एडम जैम्पा ने 1 विकेट हासिल किया। बेहतरीन गेंदबाज़ी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने यह मुकाबला आसानी से अपने नाम किया।

Read More Here:

Cheteshwar Pujara ने किया संन्यास का ऐलान, भावुक पोस्ट में बयां किया दर्द, बोले- 'हर अच्छी चीज का अंत होता है'

Follow Us Google News