AUS vs SA: अफ्रीका के खिलाफ तीसरे T20I से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, 3 खिलाड़ी हुए बाहर; जानिए वजह

AUS vs SA T20I Series: साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है, जहां कुल तीन खिलाड़ी चोट और फिटनेस समस्याओं के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं।

iconPublished: 14 Aug 2025, 07:24 PM

AUS vs SA Series: साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम व्हाइट बॉल सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई है। इस दौरे पर अभी तक टी20 सीरीज के 2 मुकाबले खेले जा चुके है जहाँ ये सीरीज 1-1 की बराबरी पर खड़ी है। इस सीरीज का तीसरा और निर्याणक मुकाबला 16 अगस्त को खेला जाएगा।

दोनों टीम इस मुकाबले को जीत कर सीरीज (AUS vs SA T20I Series) अपने नाम करना चाहेगी जहां पहला टी20 मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने जीता था वही साउथ अफ्रीका ने दूसरे मुकाबले में वापसी करते हुए सीरीज बराबर पर कर ली। वही तीसरे और निर्णायक मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है जहाँ उनके 3 खिलाड़ी चोट की वजह से बाहर हो गए है।

AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका

तीसरे टी20 मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है जहां ताबड़तोड़ बल्लेबाज मिचेल ओवन, तेज गेंदबाज लांस मॉरिस और स्पिन ऑलराउंडर मैथ्यू शॉर्ट तीसरे टी20 मुकाबले और वनडे सीरीज से बाहर हो गए है। इन तीनों खिलाड़ियों के बाहर होने की वजह से ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है।

Mitchell Marsh and Aiden Markram pose with the T20I series trophy, Darwin, August 8, 2025

AUS vs SA: क्यों तीनों खिलाड़ियों हुए चोटिल?

लांस मॉरिस

सीरीज की तैयारी के दौरान ही लांस मॉरिस ने अपनी पीठ में दर्द की शिकायत की थी। इसी वजह से वे शुरुआती दो टी20 मुकाबलों में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। अब वे पर्थ लौट गए हैं, जहां उनकी मेडिकल जांच की जाएगी।

Keacy Carty was steady despite wickets falling at the other end, Australia vs West Indies, 1st ODI, Melbourne, February 02, 2024

मैथ्यू शॉर्ट

वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के दौरान मैथ्यू शॉर्ट की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था। उम्मीद थी कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले वे फिट हो जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका और उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा। वे अब घर लौट गए हैं।

Matthew Short picked up 3 for 12 from his four overs, San Francisco Unicorns vs Seattle Orcas, MLC, Dllas, June 25, 2025

मिचेल ओवेन

दूसरे टी20 में मिचेल ओवेन के हेलमेट पर गेंद लगी थी। इसके बाद भी उन्होंने खेलना जारी रखा, लेकिन बाद में उनके ग्रिल पर भी गेंद लग गई, जिसके चलते उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा। यही कारण है कि वे निर्णायक तीसरे टी20 और वनडे सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

Follow Us Google News