AUS vs SA 2nd T20I Highlights: सीरीज के दूसरे टी20 इंटरनेशनल में अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 53 रनों से हराकर सीरीज को 1-1 की बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया है।
AUS vs SA 2nd T20I: डेवाल्ड ब्रेविस का शतक, बॉश-मफाका की दमदार गेंदबाजी; अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर लिया बदला

AUS vs SA 2nd T20I Full Match Highlights: दक्षिण अफ्रीका ने बदला लेते हुए ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में 53 रनों हरा दिया। इस जीत के साथ अफ्रीका ने सीरीज को 1-1 की बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया है। मेहमान अफ्रीका को जीत दिलाने में डेवाल्ड ब्रेविस के शतक और क्वेना मफाका व कॉर्बिन बॉश की दमदार गेंदबाज ने अहम योगदान दिया।
ब्रेविस ने अफ्रीका के लिए 56 गेंदों में 12 चौके और 08 छक्कों की मदद से 125* रनों की पारी खेली। गौर करने वाली बात यह रही कि ब्रेविस के अलावा अफ्रीका का कोई भी दूसरा बल्लेबाज 35 रनों का आंकड़ा पार नहीं कर सका। वहीं टीम के लिए क्वेना मफाका और कॉर्निबन बॉश ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट लिए।
अफ्रीका ने पूरा किया बदला (AUS vs SA 2nd T20I)
सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 17 रनों से जीत हासिल कर 1-0 की बढ़त बना ली थी। अब अफ्रीका ने दूसरा मुकाबला जीतकर सीरीज को 1-1 की बराबरी पर कर दिया है। शुरुआती दोनों टी20 डार्विन के मार्रारा क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए। अब 16 अगस्त, शनिवार को खेला जाने वाला तीसरा टी20 दोनों टीमों के लिए फाइनल होगा क्योंकि उसमें जीत हासिल करने वाली टीम सीरीज पर कब्जा करेगी।
🚨 MATCH RESULT 🚨
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) August 12, 2025
What a game! 🔥
The Proteas delivered a commanding performance with both bat and ball as they keep the series alive in style. 💪🇿🇦
All roads now lead to Saturday’s winner-takes-all decider! 🏏⚡️#WozaNawe pic.twitter.com/XIcSYDb9ty
दूसरे टी20 का पूरा हाल (AUS vs SA 2nd T20I)
मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो उनके लिए बिल्कुल गलत साबित हुआ। पहले बैटिंग का आमंत्रण पाने वाली दक्षिण अफ्रीका ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 218 रन बोर्ड पर लगा दिए। टीम के लिए ब्रेविस ने सबसे बड़ी पारी खेली।
फिर रन चेज के लिए मैदान पर उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 17.4 ओवर में 165 रन पर ऑलआउट हो गई। कंगारू टीम के लिए टिम डेविड ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 24 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से 50 रन स्कोर किए। डेविड ही टीम का इकलौता सहारा भी नजर आ रहे थे। इसके अलावा कोई भी दूसरा बल्लेबाज 30 रनों का आंकड़ा भी पार नहीं कर सका।
Shubman Gill: कप्तान बनने के बाद शुभमन गिल ने जीता ICC का बड़ा खिताब, बेन स्टोक्स को दी मात