AUS vs SA 2nd ODI 2025: दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरा वनडे हराकर लगातार 5वीं वनडे सीरीज अपने नाम कर ली।
AUS vs SA: अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार 5वीं वनडे सीरीज जीतकर रचा इतिहास, इस बार ऑलआउट कर तोड़ा कंगारुओं का घमंड

AUS vs SA 2nd ODI 2025 Highlights: दक्षिण अफ्रीका की टीम व्हाइ बॉल सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मौजूद है। दोनों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। 22 अगस्त (शुक्रवार) को मकाय के ग्रेट बैरियर रीफ एरिना में खेले गए दूसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका ने 84 रनों से जीत हासिल कर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। इसी के साथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार 5वीं वनडे सीरीज पर कब्जा किया।
मुकाबले में अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को ऑलआउट कर करारी शिकस्त दी। मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी दक्षिण अफ्रीका 49.1 ओवर में 277 रनों पर ऑलआउट हो गई।
मैथ्यू ब्रीट्जके और ट्रिस्टन स्टब्स ने खेली शानदार पारियां
अफ्रीका के लिए मैथ्यू ब्रीट्जके और ट्रिस्टन स्टब्स ने शानदार पारियां खेलीं। ब्रीट्जके ने 78 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 88 रन स्कोर किए। वहीं स्टब्स ने 87 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 74 रन बनाए।
🚨 MATCH RESULT 🚨
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) August 22, 2025
The Proteas followed up a dominant bowling display in the first ODI with another clinical performance in the second. 👏🇿🇦
They win the second ODI by 84 runs, sealing the series 2-0 with one match left to play. 🏏🔥#WozaNawe pic.twitter.com/j9C3EamZUi
रन चेज में फ्लॉप हुई ऑस्ट्रेलिया टीम (AUS vs SA)
रन चेज के लिए मैदान पर उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम 37.4 ओवर में 193 रन पर ढेर हो गई। इस दौरान कंगारू टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिस ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 74 गेंदों में 10 चौके और 2 छक्कों की मदद से 87 रन स्कोर किए। वहीं इस पारी में अफ्रीका के लिए लुंगी एंगिडी ने सबसे ज्यादा विकेट लेते हुए पंजा खोला। बाकी नांद्रे बर्गर और सेनुरन मुथुसामी ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। बाकी मुल्डर ने 1 विकेट अपने खाते में डाला।
15 overs to go as we edge into the back end of the chase. 🔥
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) August 22, 2025
The intensity is rising in Mackay with Australia at 184/6 after 35 overs. 🏏
The Proteas remain on the hunt for wickets to swing the momentum in their favour! 💪🇿🇦#WozaNawe pic.twitter.com/6ANfp4nICE
अफ्रीका की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में लगातार 5वीं जीत
2016-17 से लेकर 2025 तक अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार 5वीं वनडे सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया।
- 2016-17: अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5-0 से वनडे सीरीज जीती
- 2018-19: अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-1 से वनडे सीरीज जीती
- 2019-20: अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3-0 से वनडे सीरीज जीती
- 2023-24: अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3-2 से वनडे सीरीज जीती
- 2025: अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है।
Read more: 'किराक हैदराबाद' ने जीता प्रो पंजा लीग सीजन-2 का खिताब, फाइनल में रोहतक राउडीज को दी शिकस्त