AUS vs SA: कंगारुओं की बर्बादी का दूसरा नाम एडेन मार्करम, WTC Final के बाद फिर लगाई ऑस्ट्रेलिया की लंका

इससे पहले एडेन मार्क्ररम (Aiden Markram) तीन मैचों की टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुरी तरह से फेल रहे थे लेकिन वनडे सीरीज के पहले ही मुकाबले में मार्करम का वो रूप देखने को मिला जिससे ऑस्ट्रेलिया की हालत खराब रहती है।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 19 Aug 2025, 01:41 PM
iconUpdated: 19 Aug 2025, 01:51 PM

AUS vs SA 1st ODI: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका के एडेन मार्करम (Aiden Markram) ने एक बार फिर से कंगारूओं की बैंड बजा दी। एडेन मार्करम ने इससे पहले WTC Final में भी ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को जमकर थकाया था।

इससे पहले एडेन मार्क्ररम (Aiden Markram) तीन मैचों की टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुरी तरह से फेल रहे थे लेकिन वनडे सीरीज के पहले ही मुकाबले में मार्करम का वो रूप देखने को मिला जिससे ऑस्ट्रेलिया की हालत खराब रहती है। हालांकि, वो अपने शतक से चूक गए लेकिन उनकी पारी ने साइथ अफ्रीका टीम को मजबूती दिलाई।

AIDEN MARKRAM
AIDEN MARKRAM

Aiden Markram की शानदार पारी

दाएं हाथ के इस बैट्समैन ने केर्न्स में खेले गए पहले मैच में शानदार 82 रनों की पारी खेली। बड़ी बात ये है कि उन्होंने मुश्किल पिच पर आसानी से 9 चौकों की मदद से ये अर्धशतक लगाया लेकिन फिर 24वें ओवर में उन्होंने एक बेहद ही खराब शॉर्ट गेंद पर विकेटकीपर इंग्लिस को कैच थमा दिया। ड्वॉर्शियस को मार्करम का विकेट मिला और 30 साल का ये खिलाड़ी अपने चौथे वनडे शतक से चूक गया।

शतक से चूके मार्करम

मार्करम शतक से जरूर चूक गए लेकिन इस खिलाड़ी ने रियान रिकल्टन के साथ मिलकर साउथ अफ्रीका को धमाकेदार शुरुआत दिलाई। मार्करम ने पहले विकेट के लिए 92 रन जोड़े। रिकल्टन 33 रन बनाकर आउट हुए। एडेन मार्करम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी20 मैचों में फेल रहे तो उनपर काफी सवाल उठे थे। वो तीन टी20 मैचों में सिर्फ 31 रन ही जोड़ पाए थे। वैसे उनका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फेल होना थोड़ा हैरानी भरा भी था क्योंकि ये खिलाड़ी कंगारुओं के खिलाफ कमाल बैटिंग करने के लिए मशहूर है।

Read More: सूर्यकुमार यादव पहुंचे BCCI हेडक्वॉर्टर, फिर भी देर से शुरू होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस! जानिए इसके पीछे की असली वजह

संजू-अभिषेक पर चयनकर्ताओं की नजर... गिल का बाहर होना तय! BCCI की प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले जानें एशिया कप के लिए कैसी होगी टीम इंडिया

ऑस्ट्रेलिया-अफ्रीका के कप्तान पर छाया शाहरुख का खुमार, किंग खान का आईकोनिक पोज किया कॉपी; तस्वीर वायरल

Follow Us Google News