AUS vs NZ: आईसीसी महिला विश्वकप 2025 के दूसरे मुकाबले में गत विजेता ऑस्ट्रेलिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को 89 रनों से हराया। इस जीत के साथ कंगारू टीम ने टूर्नामेंट में अपने खिताबी बचाव की मजबूत शुरुआत की है।
AUS vs NZ: वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की धमाकेदार शुरुआत, न्यूजीलैंड को 89 रन से चटाई धूल; एशले गार्डनर ने जड़ा शतक

AUS vs NZ, ICC Women's World Cup: आईसीसी महिला वनडे विश्वकप 2025 की शुरुआत धमाकेदार रही। टूर्नामेंट के दूसरे मुकाबले में गत विजेता न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने थीं, जहां कंगारू टीम ने शानदार प्रदर्शन कर अपनी चैंपियन क्लास का सबूत दिया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मजबूत स्कोर खड़ा किया और फिर गेंदबाजी में दबदबा दिखाते हुए 89 रनों से मुकाबला अपने नाम किया।
न्यूजीलैंड को जीत के लिए 327 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन पूरी टीम 237 रन पर ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजों ने शुरुआत से ही कीवी बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा। वहीं, बल्लेबाजी में सबसे बड़ा आकर्षण एशले गार्डनर रहीं, जिन्होंने शानदार शतक ठोककर मैच का रुख बदल दिया और उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया।
AUS vs NZ: ऑस्ट्रेलिया ने खड़ा किया था विशाल स्कोर
ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले (AUS vs NZ) में पहले बल्लेबाजी करते हुए दमदार शुरुआत की और साझेदारी के सहारे बड़े स्कोर की तरफ बढ़ते चले गए। एलिसा हीली जल्दी आउट हो गईं, लेकिन लीचफील्ड, एलिसे पेरी और किम गार्थ ने अहम योगदान दिया और पारी को संभाल लिया।
हालांकि असली आकर्षण एशले गार्डनर रहीं, जो छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरीं और आते ही कीवी गेंदबाजों पर हावी हो गईं। उन्होंने सिर्फ 83 गेंदों में 115 रनों की विस्फोटक पारी खेली। गार्डनर ने अपनी पारी में 16 चौके और 1 गगनचुंबी छक्का जड़ा। उनकी इस ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवरों में 326 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
AUS vs NZ: लक्ष्य हासिल करने में विफल रही न्यूजीलैंड
327 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। कीवी टीम ने बिना खाता खोले ही 2 विकेट गंवा दिए, जिससे दबाव और बढ़ गया। बीच के ओवरों में कुछ साझेदारियां जरूर बनीं, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने नियमित अंतराल पर विकेट लेकर मुकाबला (AUS vs NZ) अपने कब्जे में रखा।
कप्तान सोफी डिवाइन ने डटकर संघर्ष किया और शानदार शतक जड़ा। उन्होंने 112 गेंदों पर 12 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 112 रन बनाए, लेकिन उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज लंबी पारी नहीं खेल सका। अंततः पूरी टीम 237 रनों पर ढेर हो गई। गेंदबाजी में सोफी मोलिनेक्स और अनाबेल सुदरलैंड सबसे सफल रहीं, दोनों ने 3-3 विकेट हासिल किए और ऑस्ट्रेलिया को 89 रनों से बड़ी जीत दिलाई।