एशेज की शुरुआत से पहले ही डेविड वॉर्नर ने कर डाली बड़ी भविष्यवाणी, इंग्लैंड के छूटे पसीने

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर ने एशेज सीरीज को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने इस दौरान ऑस्ट्रेलिया की जमकर तारीफ की है।

iconPublished: 13 Oct 2025, 10:46 PM
iconUpdated: 13 Oct 2025, 10:52 PM

AUS vs ENG, Ashes Prediction: एशेज सीरीज का रोमांच एक बार फिर लौटने वाला है। 21 नवंबर से पर्थ में शुरू हो रही इस ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने होंगी। पांच मैचों की इस सीरीज को लेकर दोनों देशों में जबरदस्त उत्साह है क्योंकि यह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 के चक्र का भी हिस्सा है। ऐसे में दोनों टीमों के लिए हर मुकाबला बेहद अहम साबित होगा।

इस बार सीरीज (AUS vs ENG)s ऑस्ट्रेलियाई सरज़मीं पर खेली जाएगी, जहां मेजबान टीम का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। इंग्लैंड को पिछली बार 2011 के बाद से ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट जीत नसीब नहीं हुई है। इस बीच, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर ने एशेज शुरू होने से पहले ही एक बड़ी भविष्यवाणी कर दी है, जिससे इंग्लिश फैंस के पसीने छूट गए हैं।

AUS vs ENG: डेविड वॉर्नर का बड़ा दावा

फॉक्स क्रिकेट के सीज़न लॉन्च के दौरान डेविड वॉर्नर ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि ऑस्ट्रेलिया इस बार एशेज 4-0 से अपने नाम करेगा। वॉर्नर ने कप्तान पैट कमिंस की मौजूदगी को टीम की सबसे बड़ी ताकत बताया। उन्होंने कहा, "4-0, यह एक शानदार सीरीज होगी। सब कुछ कप्तान पर निर्भर करेगा। अगर कमिंस खेलते हैं तो इंग्लैंड एक भी मैच नहीं जीत पाएगा, और अगर वो नहीं खेले तो शायद एक मैच जीत जाए।" पिछली बार इंग्लैंड की धरती पर खेली गई एशेज 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में हालात पूरी तरह अलग रहने वाले हैं।

England vs Australia Highlights, Ashes 2023 5th Test Day 5 at The Oval: ENG win by 49 runs in Broad's final match – Firstpost

AUS vs ENG: सैम कॉन्स्टास पर भी जताया भरोसा

वॉर्नर ने अपनी बातचीत में युवा बल्लेबाज़ सैम कॉन्स्टास का नाम भी लिया और चयनकर्ताओं से उन्हें मौका देने की बात कही। उन्होंने कहा कि कॉन्स्टास में लंबी पारी खेलने की क्षमता है और अगर उन्हें सही मौके दिए गए तो वे टीम के लिए बड़ा योगदान दे सकते हैं। वॉर्नर ने कहा,"हमने अब तक सैम कॉन्स्टास का असली रूप नहीं देखा है। पिछले साल वह शायद दबाव में आ गए थे, लेकिन मैंने उन्हें शानदार पारियां खेलते देखा है। उन्हें बस वही खेल दोबारा दिखाने की ज़रूरत है।"

Read more: वर्ल्ड कप में 'बुर्का' पहनकर उतरी बांग्लादेश की महिला क्रिकेटर्स? तस्वीर वायरल; जानें असल हकीकत

Mohammed Siraj: टेस्ट क्रिकेट में टॉप पर पहुंचे मोहम्मद सिराज, हासिल की इस साल की सबसे बड़ी उपलब्धि