ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज में कंगारुओं की जीत के बावजूद स्टीव स्मिथ की फॉर्म चिंता का विषय बनी हुई है। बॉक्सिंग डे टेस्ट में एक बार फिर उन्हें उसी गेंदबाज ने आउट किया है जिनका उनके खिलाफ रिकॉर्ड बेहद शानदार है।
Ashes 2025: स्टीव स्मिथ के लिए काल साबित हुआ ये बॉलर, हर मुकाबले में चटकाया है विकेट
Steve Smith flopped in Ashes 2025 boxing day test: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज में कंगारुओं का दबदबा एक बार फिर साफ नजर आया है। घरेलू हालात का पूरा फायदा उठाते हुए ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती तीनों टेस्ट जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली। इंग्लैंड की टीम हर मुकाबले में संघर्ष करती दिखी और मेजबान गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सकी।
हालांकि, इस शानदार टीम प्रदर्शन के बीच ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ की फॉर्म चिंता का विषय बनी हुई है। लंबे समय से बड़ी पारी का इंतजार कर रहे स्मिथ एक बार फिर अहम मौके पर विफल रहे। खास बात ये रही कि उन्हें उसी गेंदबाज ने पवेलियन भेजा, जो लगातार उनके लिए ‘काल’ साबित हो रहा है।
Ashes 2025: बॉक्सिंग डे टेस्ट में भी नहीं चला स्मिथ का बल्ला
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट में कप्तान पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में स्टीव स्मिथ ने टीम की कमान संभाली। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही और पहले सत्र में ही तीन विकेट गिर गए। ऐसे हालात में स्मिथ से एक जिम्मेदार पारी की उम्मीद थी, खासकर एमसीजी में उनके शानदार रिकॉर्ड को देखते हुए।

लेकिन इस बार कहानी अलग रही। स्मिथ सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जॉश टंग की एक सटीक गेंद पर ड्राइव खेलने की कोशिश में वह पूरी तरह चूक गए और उनकी गिल्लियां बिखर गईं। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने 51 के स्कोर पर अपना चौथा विकेट गंवा दिया।
Ashes 2025: जॉश टंग बने स्मिथ के लिए पहेली
जॉश टंग का नाम अब उन गेंदबाजों में शामिल हो चुका है, जो स्टीव स्मिथ को सबसे ज्यादा परेशान करते हैं। दिलचस्प बात ये है कि टंग ने जब-जब स्मिथ का सामना किया है, हर बार उन्हें आउट करने में सफलता हासिल की है। यह सिलसिला अलग-अलग फॉर्मेट और टूर्नामेंट में जारी रहा है।
Ashes 2025: हर फॉर्मेट में टंग का दबदबा
टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो 2023 के लॉर्ड्स टेस्ट में जॉश टंग ने दोनों पारियों में स्मिथ को पवेलियन भेजा था। इसके अलावा काउंटी चैंपियनशिप में भी टंग ने स्मिथ को आउट किया है। इतना ही नहीं, ‘द हंड्रेड’ जैसे छोटे फॉर्मेट में भी जब दोनों आमने-सामने आए, तो बाजी इंग्लिश पेसर के हाथ लगी।

Ashes 2025: एशेज में स्मिथ की गिरती चमक
2019 की एशेज में रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन करने वाले स्टीव स्मिथ के लिए इसके बाद की सीरीज कुछ खास नहीं रही हैं। पिछले तीन एशेज में उन्होंने 13 टेस्ट की 24 पारियों में सिर्फ 729 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके नाम सिर्फ एक शतक और पांच अर्धशतक दर्ज हैं, जबकि औसत भी करीब 34 का रहा है।
Read More Here:
वानखेड़े में लियोनल मेसी से मिले सुनील छेत्री, भारतीय लेजेंड ने पहनी नंबर 10 की जर्सी; देखें VIDEO
Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन