AUS vs ENG: एशेज 2025-26 के पहले टेस्ट में मिचेल स्टार्क ने अपनी ही गेंद पर शानदार डाइव लगाकर जैक क्रॉली का कैच पकड़ते हुए इतिहास रच दिया।
AUS vs ENG: जैक क्रॉली का मिचेल स्टार्क ने खुद की गेंद पर पकड़ा शानदार कैच, विकेट के साथ ही रच दिया इतिहास
Historic Feat in AUS vs ENG Ashes Test: एशेज 2025-26 का पहला टेस्ट शुरुआत से ही रोमांच और ड्रामे से भरा हुआ है। पहले दिन जहां गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला और कुल 19 विकेट गिरे, वहीं दूसरे दिन शुरुआत होते ही ऐसा इतिहास बन गया जिसे इससे पहले कभी किसी ने नहीं देखा था।
इंग्लैंड की दूसरी पारी के पहले ही ओवर में मिचेल स्टार्क ने इंग्लिश ओपनर जैक क्रॉली का विकेट अपने नाम किया और वह भी एक अविश्वसनीय कैच के साथ। यह सिर्फ एक विकेट नहीं था, बल्कि उसी गेंद के साथ क्रिकेट इतिहास में एक अनोखा और अभूतपूर्व रिकॉर्ड दर्ज हो गया।
AUS vs ENG: क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
एशेज के मैदान पर दूसरी सुबह जो हुआ, वह 148 साल पुरानी टेस्ट क्रिकेट की किताबों में पहली बार लिखा गया है। यह पहला मौका है जब किसी टेस्ट मैच की पहली तीनों पारियों में पहला विकेट शून्य पर गिरा है।
इंग्लैंड की पहली पारी:
मिचेल स्टार्क ने जैक क्रॉली को 0 पर आउट किया, टीम का स्कोर भी 0 था।
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी:
जोफ्रा आर्चर ने जेक वेदराल्ड को शून्य पर LBW किया।
इंग्लैंड की दूसरी पारी:
स्टार्क ने फिर जैक क्रॉली को 0 पर शिकार बनाया, और इस बार कैच वाकई देखने लायक था।
AUS vs ENG: मिचेल स्टार्क ने पकड़ा शानदार कैच
स्टार्क की तेज गति वाली गेंद पर क्रॉली फ्रंट फुट पर ड्राइव खेलने गए, लेकिन उछाल ने उन्हें चकमा दे दिया। गेंद हवा में उछली और स्टार्क ने डाइव लगाकर एक हाथ से कैच लपकते हुए पर्थ स्टेडियम में सनसनी मचा दी। इस मुकाबले में स्टार्क ने दूसरी बार पहले ओवर में क्रॉली को आउट किया।
WHAT A RIDICULOUS TAKE! Mitchell Starc sends Zak Crawley off for a pair! #Ashes | #PlayoftheDay | @nrmainsurance pic.twitter.com/1cg8PtLzx4
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 22, 2025
AUS vs ENG: स्टार्क का दबदबा जारी, इंग्लैंड की पहली पारी 172 पर ढेर
इंग्लैंड की पहली पारी महज 172 रन पर सिमट गई थी, जिसमें सबसे ज्यादा नुकसान करने वाले खिलाड़ी मिचेल स्टार्क रहे। उन्होंने अपनी अग्नि जैसी गेंदबाजी से 7 विकेट झटके और इंग्लैंड को शुरुआती झटकों के साथ ही बैकफुट पर ला दिया।
ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया आसानी से लीड लेकर मैच (AUS vs ENG) पर पकड़ बना लेगा, लेकिन इंग्लैंड के गेंदबाजों ने शानदार वापसी की। बेन स्टोक्स ने कप्तानी की मिसाल पेश करते हुए 5 विकेट चटकाए और पहले दिन ही ऑस्ट्रेलिया के 9 विकेट गिरा दिए। दूसरे दिन नेथन लायन के विकेट के साथ ऑस्ट्रेलिया की पारी 132 पर खत्म हो गई।