AUS vs ENG, Ben Stokes heated arguement with Jofra Archer: एडिलेड में खेले जा रहे एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट ने दूसरे दिन ऐसा मोड़ ले लिया, जिसने इंग्लैंड कैंप की चिंता बढ़ा दी। एक तरफ स्कोरबोर्ड पर टीम की हालत खराब दिख रही है, तो दूसरी तरफ मैदान पर कप्तान बेन स्टोक्स और तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के बीच हुई तीखी बहस ने माहौल गरमा दिया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले ही दबाव में चल रही इंग्लिश टीम के लिए यह विवाद किसी झटके से कम नहीं रहा।
हालांकि मुश्किल हालात में स्टोक्स और आर्चर ने बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड को संभालने की कोशिश जरूर की है, लेकिन इससे पहले दोनों के बीच हुई नोकझोंक सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई। साथी खिलाड़ियों को बीच-बचाव के लिए आना पड़ा, तब जाकर मामला शांत हुआ।
AUS vs ENG: मैदान पर क्यों भिड़े स्टोक्स और आर्चर?
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान जोफ्रा आर्चर कप्तान बेन स्टोक्स द्वारा सेट की गई फील्डिंग से खुश नहीं दिखे। उन्होंने खुले तौर पर अपनी नाराजगी जाहिर की, जो कप्तान को बिल्कुल रास नहीं आई। स्टोक्स को यह लगा कि आर्चर फील्ड प्लेसमेंट पर जरूरत से ज्यादा सवाल उठा रहे हैं।
Ben stokes and Jofra Archer at loggerheads #Ashes2025 #AUSvENG
— Harjot Singh kahai (@Harjotskahai) December 18, 2025
pic.twitter.com/tOUcoFFEEd
AUS vs ENG: स्टोक्स का आर्चर को सख्त संदेश
गुस्से में बेन स्टोक्स ने आर्चर से साफ शब्दों में कहा “जब आप बॉलिंग कर रहे हों तो फील्डिंग को लेकर शिकायत मत कीजिए, सीधे स्टंप्स पर गेंद डालिए। स्टोक्स की इस टिप्पणी के बाद आर्चर ने भी पलटकर कुछ कहा, जिससे बात और बढ़ती नजर आई। तभी अन्य खिलाड़ियों ने हस्तक्षेप कर दोनों को शांत कराया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
AUS vs ENG: इंग्लैंड की बल्लेबाजी रही बेहद कमजोर
ऑस्ट्रेलिया को 371 रन पर रोकने के बाद इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। जैक क्राउली 9 रन बनाकर पैट कमिंस का शिकार बने, जबकि ओली पोप सिर्फ 3 रन बनाकर नाथन लायन को विकेट दे बैठे। जो रूट 19 और बेन डकेट 29 रन बनाकर आउट हुए। 71 रन पर चार विकेट गिरने के बाद इंग्लैंड दबाव में आ गई।
AUS vs ENG: स्टोक्स-आर्चर की साझेदारी से जगी उम्मीद
मिडिल ऑर्डर में हैरी ब्रूक (45) और जेमी स्मिथ (22) ने पारी संभालने की कोशिश की, लेकिन दोनों ज्यादा देर टिक नहीं सके। विल जैक्स 6 रन ही बना पाए, जबकि ब्रायडन कार्स बिना खाता खोले आउट हुए। दिन का खेल खत्म होने तक बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर के बीच 45 रनों की अहम साझेदारी हो चुकी है। स्टोक्स 45 और आर्चर 30 रन बनाकर नाबाद हैं।
Read More Here:
वानखेड़े में लियोनल मेसी से मिले सुनील छेत्री, भारतीय लेजेंड ने पहनी नंबर 10 की जर्सी; देखें VIDEO
Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन