लगातार दो टेस्ट हारने के बाद इंग्लैंड ने एशेज सीरीज के तीसरे मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग XI में बदलाव किया है, जबकि एडिलेड टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम पैट कमिंस की वापसी से और मजबूत नजर आ रही है।
AUS vs ENG: लगातार दो हार के बाद तीसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने बदली प्लेइंग XI, एडिलेड टेस्ट के लिए टीम का एलान
Table of Contents
AUS vs ENG, England playing XI: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज अब निर्णायक मोड़ की ओर बढ़ रही है। शुरुआती दो टेस्ट गंवाने के बाद इंग्लैंड की टीम दबाव में नजर आ रही है और सीरीज में बने रहने के लिए तीसरे मुकाबले में जीत हर हाल में जरूरी हो गई है। 17 दिसंबर से शुरू होने वाला यह टेस्ट एडिलेड ओवल में खेला जाएगा, जहां इंग्लैंड को न सिर्फ ऑस्ट्रेलिया से बल्कि अपनी कमजोरियों से भी पार पाना होगा।
पिछले दोनों मुकाबलों में इंग्लिश टीम गेंद और बल्ले दोनों से बिखरी नजर आई। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने हर विभाग में दबदबा बनाया, जिसका नतीजा इंग्लैंड की लगातार दो हार के रूप में सामने आया। अब तीसरे टेस्ट से पहले इंग्लैंड ने बड़ा फैसला लेते हुए अपनी प्लेइंग XI में बदलाव कर दिया है।
AUS vs ENG: तीसरे टेस्ट से पहले बदली इंग्लैंड की प्लेइंग XI
लगातार हार के बाद इंग्लैंड ने गेंदबाजी आक्रमण को मजबूत करने के इरादे से जोश टंग को प्लेइंग XI में शामिल किया है। गस एटकिंसन को टीम से बाहर कर दिया गया है, जिनका प्रदर्शन पिछले मुकाबलों में खास प्रभाव नहीं छोड़ सका। इंग्लैंड का मानना है कि एडिलेड की पिच पर अतिरिक्त तेज गेंदबाजी विकल्प उनके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।

एशेज सीरीज में अब तक ऑस्ट्रेलिया हर विभाग में इंग्लैंड से आगे रहा है, खासकर गेंदबाजी में। इसी कमजोरी को दूर करने के लिए टीम मैनेजमेंट ने यह बदलाव किया है, ताकि तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर दबाव बनाया जा सके।
AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया को कप्तान कमिंस की वापसी से मिली मजबूती
ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही तीसरे टेस्ट के लिए अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया था। इस मुकाबले में पैट कमिंस की वापसी हो रही है, जो एक बार फिर कप्तानी करते नजर आएंगे। उनकी मौजूदगी से ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी और भी खतरनाक हो जाएगी। वहीं, उस्मान ख्वाजा की फिटनेस पर सवाल जरूर थे, लेकिन वह स्क्वाड का हिस्सा हैं और प्लेइंग XI में वापसी कर सकते हैं।
AUS vs ENG: तीसरे एशेज टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग XI
जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), विल जैक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर और जोश टंग।
AUS vs ENG: तीसरे एशेज टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड
पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स कैरी, ब्रेंडन डॉगेट, स्टीव स्मिथ, कैमरून ग्रीन, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्कॉट बोलैंड, नाथन लियोन, माइकल नेसर, मिचेल स्टार्क, जेक वेदरल्ड और ब्यू वेबस्टर।
हार्दिक पांड्या ने गेंदबाजी में जड़ा शतक, T20I में ऐसा करने वाले बने तीसरे भारतीय
विराट कोहली क्लब में तिलक वर्मा की एंट्री, T20I चेज में ऐसे आंकड़े जो कर देंगे आपको हैरान