Ashes 2025: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने इंग्लैंड के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट में अपनी टीम की प्लेइंग XI में बदलाव करते हुए नाथन लियोम को ही ड्रॉप कर डाला। स्टीव स्मिथ के इस फैसले पर पूरा क्रिकेट जगत हैरान है।
ऑस्ट्रेलिया टेस्ट में टूटा 69 मैचों का सिलसिला, 13 साल बाद हुआ ऐसा... पिंक बॉल टेस्ट में कप्तान स्टीव स्मिथ के फैसले ने किया हैरान
Table of Contents
Ashes 2025, AUS vs ENG 2nd Test: एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मुकाबला ब्रिसबेन में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने प्लेइंग XI में एक ऐसा बदलाव किया जिसने पूरे क्रिकेट जगत को हिला डाला है।
ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट की शुरुआत अपने एक विस्फोटक फैसले के साथ की है। उसका विस्फोटक फैसला टीम के अनुभवी स्पिनर नाथन लायन (Nathan Lyon) को लेकर रहा, जिन्हें उसने गाबा टेस्ट की प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया है।
Nathan Lyon हुए टीम से ड्रॉप
ऑस्ट्रेलिया के कार्यकारी कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस के दौरान बताया कि नाथन लायन (Nathan Lyon) की जगह टीम मे माइकल नेसर को शामिल किया गया है। नाथन लायन के टीम से ड्रॉप होने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया में 69 टेस्ट का सिलसिला भी टूट गया। 69 टेस्ट के सिलसिले से यहां मतलब उन घरेलू टेस्ट से है, जिसमें नाथन लायन लगातार ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहे हैं।
Nathan Lyon had played 69 consecutive home Tests before being left out for the day-night Ashes clash at the Gabba 😯 pic.twitter.com/Vx8Hp106DZ
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) December 4, 2025
दूसरी बार घरेलू टेस्ट से ड्रॉप हुए Nathan Lyon
दिसंबर 2011 में शुरू हुए नाथन लायन के टेस्ट करियर में ये सिर्फ दूसरी बार है, जब उन्हें घरेलू टेस्ट से ड्रॉप किया गया। आखिरी और पहली बार लायन को घरेलू टेस्ट में प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप करने का फैसला 13 जनवरी 2012 को भारत के खिलाफ लिया गया था और अब 13 साल बाद उन्हें फिर से घरेलू टेस्ट से ड्रॉप किया गया है।
A huge call by Australia - Nathan Lyon has been left out of a home Test for the first time since 2012 🤯
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) December 4, 2025
Michael Neser comes into an all-pace attack for the hosts at the Gabba #Ashes pic.twitter.com/U6VnpaXkgn
ऑस्ट्रेलिया की Playing XI में हुए दो बदलाव
13 जनवरी 2012 से लेकर 4 दिसंबर 2025 के बीच बीते 5082 दिनों में ही नाथन लायन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए लगातार 69 घरेलू टेस्ट खेले हैं। स्टीव स्मिथ ने पर्थ टेस्ट जीतने वाली टीम में दो दिन के अंदर दो बदलाव किए। चोटिल उस्मान ख्वाजा की गैरमौजूदगी में जोश इंगलिस को टीम में शामिल किया गया है। इंगलिस मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करेंगे। पैट कमिंस के बाहर रहने की वजह से ब्रैंडन डॉगेट ने अपनी जगह बनाई हुई है।

एशेज 2025-26 दूसरे टेस्ट की Playing XI
ऑस्ट्रेलिया: जेक वेदरल्ड, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), कैमरून ग्रीन, जोश इंग्लिस, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), माइकल नेसर, मिचेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड, ब्रैंडन डॉगेट.
इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), विल जैक्स, गस एटकिंसन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर.