वैभव सूर्यवंशी के बाद वेदांद त्रिवेदी का आया तूफान, भारतीय अंडर-19 टीम ने पहले टेस्ट में कंगारुओं को घर में पीटा

AUS U19 vs IND U19: भारतीय अंडर-19 टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने दबदबे को जारी रखते हुए पहले यूथ टेस्ट में उन्हें बुरी तरह हरा दिया। इस मैच में वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) और वेदांत त्रिवेदी (Vedant Trivedi) ने शानदार और जोरदार बल्लेबाजी की।

iconPublished: 02 Oct 2025, 02:16 PM
iconUpdated: 02 Oct 2025, 02:22 PM

AUS U19 vs IND U19 Highlights: भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले यूथ टेस्ट में दमदार प्रदर्शन कर शानदार जीत दर्ज की। ब्रिस्बेन में खेले गए मुकाबले में भारत ने मेजबान टीम को पारी और 58 रन से हराकर दो मैचों की सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली। इस जीत ने एक बार फिर साफ कर दिया कि भारतीय क्रिकेट का भविष्य बेहद उज्ज्वल है।

भारत की इस जीत में बल्लेबाजों से लेकर गेंदबाजों तक सभी ने शानदार खेल दिखाया। बल्लेबाजी में वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) और वेदांद त्रिवेदी ने बेहतरीन पारी खेली। वहीं गेंदबाजी में दीपेश देवेन्द्रन और किशन सिंह ने शानदार गेंदबाजी कर ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम को दबाव में डाल दिया।

Vaibhav Suryavanshi और Vedant Trivedi की शतकीय जोड़ी

पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम 243 रन पर ढेर हो गई। इसके बाद भारतीय बल्लेबाजों ने मैदान पर बल्ले का जलवा बिखेर दिया। वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने शानदार 113 रन बनाए, तो वहीं वेदांत त्रिवेदी ने 140 रन की लाजवाब शतकीय पारी खेली। दोनों बल्लेबाजों की बदौलत भारतीय टीम ने 428 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर लिया और पहली पारी में 185 रन की मजबूत बढ़त हासिल कर ली।

देवेंद्रन की घातक गेंदबाजी

दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने पूरी तरह बेबस नजर आए। तेज गेंदबाज दीपेश देवेंद्रन ने कहर बरपाते हुए 5 विकेट झटके और पूरे मैच में कुल 8 विकेट अपने नाम किए। उनके साथ खिलन पटेल ने तीन विकेट लिए। वहीं अनमोलजीत सिंह और किशन कुमार ने दो-दो विकेट चटकाकर ऑस्ट्रेलियाई टीम को 127 रन पर समेट दिया। इस तरह भारत ने मुकाबला पारी और 58 रन से जीत लिया।

सीरीज पर कब्जे की ओर

इस जीत के साथ भारत ने न सिर्फ पहला टेस्ट जीता बल्कि सीरीज में 1-0 की बढ़त भी हासिल कर ली। अब दोनों टीमों के बीच दूसरा और आखिरी यूथ टेस्ट 7 अक्टूबर से मैके में खेला जाएगा। अगर भारतीय टीम यहां भी जीत हासिल करती है तो वह सीरीज पर कब्जा जमा लेगी।

Read More Here:

IND vs WI Test Series: सोनी पर नहीं यहां पर फ्री में देख सकेंगे भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज, एक क्लिक में जानें सारी डिटेल

मोहसिन नकवी की तस्वीर के साथ Trophy Chor क्यों ट्रेंड कर रहा है? जानिए इस कंट्रोवर्शियल अवॉर्ड सेरेमनी की पूरी कहानी