दलीप ट्रॉफी 2025 में नार्थ जोन की ओर से खेल रहे आकीब नबी ने ईस्ट जोन के खिलाफ मात्र 4 गेंदों में 4 विकेट लेकर इतिहास रच दिया है। इसके साथ ही वह कपिल देव जैसी दिग्गज हस्तियों की एलिट लिस्ट में शामिल हो गए हैं।
Duleep Trophy 2025: जम्मू-कश्मीर के आकिब जावेद ने रचा इतिहास, हैट्रिक के साथ कपिल देव से मिलाया हाथ

Auqib Nabi scripts history in Duleep Trophy: दलीप ट्रॉफी 2025 में इस बार ऐसा करिश्मा देखने को मिला है, जो भारतीय क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ है। नार्थ जोन की ओर से खेल रहे जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज औकिब नबी ने ईस्ट जोन के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
वे मात्र चार गेंदों पर चार विकेट लेकर नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने कपिल देव सहित उन दिग्गजों की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करा लिया है, जिन्होंने भारतीय क्रिकेट में हैट्रिक जैसे बड़े कारनामे किए।
पहली बार Duleep Trophy में बना रिकॉर्ड
भारतीय प्रथम श्रेणी क्रिकेट के इतिहास में इससे पहले केवल तीन गेंदबाज चार गेंदों पर चार विकेट ले पाए थे, लेकिन वह उपलब्धि रणजी ट्रॉफी में दर्ज हुई थी। दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) में यह कारनामा करने वाले औकिब नबी पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने इस मैच में कुल पांच विकेट झटके और नार्थ जोन को मज़बूत स्थिति में पहुंचा दिया।
Duleep Trophy: 1988 से शुरू हुआ सिलसिला
यदि इतिहास पर नजर डालें तो सबसे पहले साल 1988 में दिल्ली के शंकर सैनी ने यह कमाल किया था। इसके बाद 2018 में जम्मू-कश्मीर के मोहम्मद मुधासिर ने राजस्थान के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की। फिर 2024 में मध्य प्रदेश के कुलवंत खेजरोलिया ने बड़ौदा के खिलाफ यह कारनामा दोहराया। अब औकिब नबी ने 2025 में दलीप ट्रॉफी में यह रेकॉर्ड कायम करके नई मिसाल पेश की है।
औकिब नबी का करियर
औकिब नबी का जन्म 4 नवंबर 1996 को जम्मू-कश्मीर में हुआ था। अब तक के उनके करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 29 प्रथम श्रेणी मैचों में 90 विकेट लिए हैं। इसमें आठ बार पांच विकेट और चार बार चार विकेट लेने का कारनामा शामिल है। लिस्ट ए क्रिकेट में उन्होंने 29 मैचों में 42 विकेट और टी20 में 27 मैचों में 28 विकेट झटके हैं।
अचानक बने सुर्खियों के सितारे
औकिब नबी का नाम अभी तक भारतीय घरेलू क्रिकेट में उतना चर्चा में नहीं था, लेकिन दलीप ट्रॉफी के इस ऐतिहासिक प्रदर्शन के बाद वे अचानक सुर्खियों के केंद्र बन गए हैं। ईस्ट जोन के खिलाफ इस मैच में उन्होंने 10.1 ओवर डालकर सिर्फ 28 रन दिए और पांच विकेट अपने नाम कर लिए।