Auqib Nabi: भारत को मिला तगड़ा ऑलराउंडर, एक ही मैच में लिए 10 विकेट और बनाए 55 रन; हार्दिक की लेगी जगह?

Auqib Nabi: जम्मू एंड कश्मीर के लिए खेलने वाले औकिब नबी लगातार फर्स्ट क्लास में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। अब उन्होंने एक मैच में 10 विकेट लिए और 55 रन भी बनाए।

iconPublished: 28 Oct 2025, 09:56 AM
iconUpdated: 28 Oct 2025, 10:36 AM

Auqib Nabi, All Rounder: भारतीय क्रिकेट टीम में हमेशा ऐसे ऑलराउंडर की तलाश रहती है, जो तेज गेंदबाजी भी कर सके। हार्दिक पांड्या मौजूदा वक्त में ऐसे भारतीय ऑलराउंडर हैं, जो शुरुआती ओवर में गेंदबाजी कराते हैं और किसी भी पोजीशन पर बैटिंग करने की काबीलियत रखते हैं। अब भारतीय क्रिकेट में एक नया ऑलराउंडर उबरकर सामने आ रहा है।

यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि जम्मू एंड कश्मीर के लिए खेलने वाले औकिब नबी (Auqib Nabi) हैं, जो इन दिनों खेली जा रही रणजी ट्रॉफी 2025-26 में कमाल का प्रदर्शन करते हुए दिख रहे हैं। पहले औकिब सिर्फ गेंदबाजी के लिए मशहूर थे, लेकिन अब वह बल्लेबाजी में भी दम दिखाकर खुद को ऑलराउंडर के रूप में साबित कर रहे हैं। हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में औकिब टीम इंडिया के लिए कमाल कर सकते हैं।

राजस्थान के खिलाफ लिए 10 विकेट, बनाए 55 रन (Auqib Nabi)

राजस्थान के खिलाफ खेले गए रणजी मैच में औकिब नबी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए कुल 10 विकेट चटकाए। इसके अलावा बल्लेबाजी करते हुए शानदार 55 रनों की पारी खेली। औकिब ने पहली पारी में 3 विकेट चटकाए। फिर दूसरी पारी में अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाते हुए राजस्थान के 7 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया।

Auqib Nabi

उन्होंने टीम के लिए पहली पारी में नंबर नौ पर बैटिंग करते हुए 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 55 रनों की पारी खेली। बताते चलें कि यह कोई पहला मौका नहीं है कि जब उन्होंने गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी भी कमाल किया। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कई बार उन्होंने ऐसा किया है।

मुंबई के खिलाफ भी किया था कमाल (Auqib Nabi)

राजस्थान से पहले मुंबई के खिलाफ खेले गए मैच में भी औकिब नबी ने गेंद और बल्ले से कमाल किया था। उस मैच में उन्होंने कुल 7 विकेट चटकाए थे। इसके अलावा दोनों पारियों में क्रमश: 21 और 37* रन बनाए थे। रणजी से पहले दिलीप ट्रॉफी के मैच में भी औकिब ने गेंद और बल्ले से कमाल किया था।

Auqib Nabi
Auqib Nabi

औकिब नबी का फर्स्ट क्लास करियर (Auqib Nabi)

गौरतलब है कि औकिब ने अब तक अपने करियर में 33 फर्स्ट क्लास मैच खेल लिए हैं। इन मैचों की 54 पारियों में बॉलिंग करते हुए उन्होंने 113 विकेट चटका लिए हैं। इसके अलावा 47 पारियों में बैटिंग करते हुए 837 रन बनाए हैं।

Read more: Gautam Gambhir: सूर्यकुमार यादव के फॉर्म पर हेड कोच गौतम गंभीर ने तोड़ी चुप्पी, दिया बेबाक जवाब

बाबर आजम तोड़ देंगे रोहित शर्मा का बड़ा रिकॉर्ड! सिर्फ 9 रन बनाते ही इस फेहरिस्त में नीचे खिसक जाएंगे हिटमैन

Jasprit Bumrah: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में इतिहास रचने के कगार पर है जसप्रीत बुमराह, तोड़ सकते है अश्विन का रिकॉर्ड