IND vs PAK: इस बार एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले जमकर बवाल देखने को मिल रहा है। हालांकि, इस बीच टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाज अतुल वासन ने कहा कि मौजूदा टीम रोहित-कोहली की कमी महसूस नहीं होने देगी।
इस पाकिस्तान को तो भारत की 'बी' टीम कर देगी बर्बाद, Asia Cup में भिड़ंत से पहले पूर्व भारतीय दिग्गज का बड़ा दावा

Table of Contents
IND vs PAK: एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला 14 सितंबर को खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया ने 10 सितंबर को यूएई को 9 विकेट से हराकर बड़ी जीत हासिल की तो वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान ने भी 12 सितंबर को ओमान को 93 रनों से करारी शिकस्त दी।
इस बार एशिया कप में भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) मुकाबले से पहले जमकर बवाल देखने को मिल रहा है। क्रिकेट फैंस से लेकर क्रिकेट एक्सपर्ट्स तक इस मैच को रद्द करने की मांग कर रहे हैं। हालांकि, इस बीच टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाज अतुल वासन ने कहा कि मौजूदा टीम रोहित-कोहली की कमी महसूस नहीं होने देगी।
रोहित-कोहली के बिना होगा इस बार IND vs PAK का मैच
टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट और टी20 संन्यास के बाद ये पहला मौका है जब टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ खेलने वाली है। ऐसे में भारतीय फैंस पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले रो-को को काफी मिस कर रहे हैं। विराट कोहली का बल्ला पाकिस्तान के खिलाफ जमकर रन बरसाता था। फरवरी में हुए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भी किंग कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद शतकीय पारी खेली थी।

इस बीच टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाज अतुल वासन ने कहा कि अब समय बदल गया है और हमें रोहित-कोहली से आगे बढ़ना चाहिए। अतुल वासन ने कहा, "भारत की बी टीम भी मौजूदा पाकिस्तानी टीम को हरा देगी क्योंकि हालात बदल गए हैं। जब हम 90 के दशक में खेलते थे, तब वे बहुत अच्छी टीम हुआ करते थे लेकिन अब स्थिति बदल गई है। मुझे रोहित और विराट की याद नहीं आएगी क्योंकि अगर आई तो फिर मुझे सुनील गावस्कर और कपिल देव की भी याद आने लगेगी।"
पीयूष चावला ने भी किया अतुल वासन का समर्थन
टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर पीयूष चावला ने भी अतुल वासन के बयान का समर्थन करते हुए कहा टीम इंडिया हर बदलाव के लिए सहज दिख रही है। पीयूष चावला ने कहा, 'अगर आप मौजूदा टीम इंडिया को देखें, तो रोहित-कोहली के बाद टी20 क्रिकेट में उन्होंने जितने मैच जीते हैं, वे शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। अर्शदीप जैसे गेंदबाज जो कि दुनिया के टॉप पांच टी20 बॉलर्स में शामिल हैं, उन्हें तक प्लेइंग XI में मौका नहीं मिल रहा है।'

IND vs PAK का मुकाबला कब?
बात करें एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान मुकाबले की तो ये मुकाबला 14 सितंबर यानी कल रात 8 बजे से खेला जाएगा। इस मुकाबले में टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तान की कमान सलमान अली आगा संभालते नजर आएंगे।
भारत या पाकिस्तान... एशिया कप में किसका पलड़ा भारी? जानिए हेड टू हेड