Naseem Shah: पाकिस्तानी क्रिकेटर नसीम शाह के घर पर पर हुई गोलीबारी, जानिए परिवार को लेकर अपडेट

Naseem Shah: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह के घर पर लोअर डिर जिले में ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। हमले में घर को नुकसान पहुंचा, लेकिन परिवार सुरक्षित है।

iconPublished: 11 Nov 2025, 04:47 PM
iconUpdated: 11 Nov 2025, 04:54 PM

Attack on Naseem Shah House: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज नसीम शाह एक बड़े हादसे से बाल-बाल बचे हैं। दरअसल, नसीम शाह के घर पर अज्ञात लोगों ने गोलीबारी कर दी, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना खैबर पख्तूनख्वा के लोअर डिर जिले की है, जहां नसीम शाह का पुश्तैनी घर स्थित है। इस हमले के दौरान घर पर मौजूद परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

पुलिस ने गोलीबारी के बाद मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, यह हमला नसीम शाह (Naseem Shah) के घर ‘हुज्र पर किया गया, जिसमें गोलियों से दरवाजे, खिड़कियां और आसपास खड़ी गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। हालांकि, राहत की बात यह रही कि नसीम के परिवार के किसी सदस्य को कोई चोट नहीं पहुंची।

हमले में हुआ बड़ा नुकसान, परिवार सुरक्षित

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हमलावरों ने खुलेआम नसीम शाह (Naseem Shah) के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। इस फायरिंग में घर के मेन गेट, खिड़कियों और गाड़ियों की पार्किंग को भारी नुकसान पहुंचा। फायरिंग के वक्त नसीम शाह के परिवार वाले घर के अंदर मौजूद थे, लेकिन वे सभी पूरी तरह सुरक्षित हैं। हालांकि, इस घटना से पूरा परिवार सहम गया है और इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।

5 संदिग्ध गिरफ्तार, सुरक्षा बढ़ाई गई

घटना के तुरंत बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए पांच संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल सभी से पूछताछ जारी है ताकि हमले के पीछे की साजिश का खुलासा किया जा सके। पुलिस ने नसीम शाह के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है और आसपास के इलाके में गश्त भी तेज कर दी गई है। प्रशासन ने यह भी बताया कि जांच पूरी होने तक अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी वहां तैनात रहेंगे।

Naseem Shah reacts during India's chase, Pakistan vs India, Dubai, Champions Trophy, February 23, 2025

हमले के वक्त टीम के साथ थे Naseem Shah

हमले के दौरान नसीम शाह (Naseem Shah) रावलपिंडी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ मौजूद थे। वह इस समय श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का हिस्सा हैं, जो 11 से 15 नवंबर के बीच खेली जानी है। वनडे सीरीज के बाद नसीम शाह 3 देशों की टी20 सीरीज में भी पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करेंगे, जिसमें श्रीलंका और जिम्बाब्वे भी शामिल होंगे। यह मुकाबले 17 से 29 नवंबर के बीच रावलपिंडी और लाहौर में खेले जाएंगे।

Read more: Ravindra Jadeja: रवींद्र जडेजा का राजस्थान रॉयल्स से पुराना कनेक्शन, अब उसी टीम में वापस लौटने की चर्चा तेज

प्री-वेडिंग शूट में डीजे बने रोहित शर्मा! ‘आज मेरे यार की शादी है…’ पर किया धमाकेदार डांस, VIDEO वायरल

Ranji Trophy 2025-26: रणजी ट्रॉफी में लिखा गया नया इतिहास, दिल्ली-जम्मू एंड कश्मीर के बीच मुकाबले में टूटा 65 साल पुराना रिकॉर्ड