'क्वालिटी प्लेयर, क्वालिटी लीडर...' सुपर फ्लॉप शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव के फेवर में उतरे कोच, जताया भरोसा

टी20 विश्व कप से पहले कप्तान सूर्यकुमार यादव और उपकप्तान शुभमन गिल की खराब फॉर्म को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच कोच ने उनका समर्थन किया है।

iconPublished: 12 Dec 2025, 03:09 PM
iconUpdated: 12 Dec 2025, 03:24 PM

Team India coach backs Shubman Gill and Suryakumar Yadav: टी20 विश्व कप से ठीक पहले कप्तान सूर्यकुमार यादव और उपकप्तान शुभमन गिल की लगातार गिरती फॉर्म ने टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा दी है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में भी दोनों बल्लेबाज़ बेहद खराब प्रदर्शन करते दिखे। गिल पहली गेंद पर ही आउट होकर लौट गए, जबकि सूर्या भी ज्यादा देर टिक नहीं सके।

लगातार दो मैचों में सिर्फ 21 रन की संयुक्त पारी ने भारतीय टॉप ऑर्डर की कमजोरी उजागर कर दी है। पिछले एक साल में सूर्या और गिल टी20 में एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके हैं। इसी बीच टीम के असिस्टेंट कोच रायन टेन डोएशेट दोनों खिलाड़ियों के समर्थन में खुलकर सामने आए हैं और उन्होंने भरोसा जताया है कि सूर्या और गिल सही समय पर चमकेंगे।

Team India: कोच ने शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव का किया बचाव

टीम इंडिया (Team India) के कोच टेन डोएशेट ने शुभमन गिल की खराब फॉर्म का बचाव करते हुए कहा कि वे उनकी मानसिकता में सकारात्मक बदलाव देख चुके हैं। उन्होंने कहा, “मैंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गिल की मानसिकता में कुछ अच्छे संकेत देखे थे। उनके अप्रोच में परिपक्त्वा आई थी, और यह हमें आगे बड़े मैचों में फायदा देगा।”

शुभमन गिल के कप्तान बनने के बाद दबाव महसूस करते हैं सूर्यकुमार यादव, खुद किया स्वीकार - Crictoday Hindi

कोच का मानना है कि मौजूदा टी20 सीरीज में गिल के आउट होने के हालात भी उनके खिलाफ गए। कटक की धीमी पिच और दूसरे मैच में मिली बेहतरीन गेंद ने गिल को मौका ही नहीं दिया। उन्होंने कहा, “जब आप फॉर्म में नहीं होते, तो ऐसी गेंदें और भी मुश्किल लगती हैं, लेकिन इसमें खिलाड़ी की गलती नहीं है।”

Team India: शुभमन गिल का किया बचाव

गिल को लेकर चर्चा भले ही नकारात्मक हो, लेकिन कोच ने साफ कहा कि यह खिलाड़ी क्लासिक है और जल्द ही रन बनाना शुरू करेगा। टेन डोएशेट ने कहा, “हम उनकी क्वालिटी जानते हैं। आईपीएल में उनके 700, 600, 800 और 600 रन के सीजन खुद बताते हैं कि वह किस स्तर के खिलाड़ी हैं। हमें उनकी क्षमता पर पूरा भरोसा है।”

Team India: सूर्यकुमार यादव के समर्थन में उतरे कोच

गिल की तरह भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव भी लगातार संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन कोच ने उनका भी पूरी तरह बचाव किया। उन्होंने कहा,“ठीक यही बात सूर्या के साथ भी है। जब आपके पास उनके जैसा क्वालिटी प्लेयर और क्वालिटी लीडर हो, तो आप हमेशा उन्हें सपोर्ट करते हैं। बाहर से यह चिंता की बात लग सकती है, लेकिन मुझे पता है कि दोनों सही समय पर शानदार प्रदर्शन करेंगे।”

Read More: IND vs SA: अर्शदीप-गिल-अभिषेक फेल...काम ना आया तिलक वर्मा का अर्धशतक, 51 रन से हारा भारत, 1-1 की बराबरी पर सीरीज

Tilak Varma: पूरी टीम इंडिया हुई फ्लॉप लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ अकेले शेर की तरह लड़े तिलक वर्मा, अंत में मिली हार

IND vs SA: होम ग्राउंड पर फेल हुए तीनों पंजाबी, अर्शदीप-गिल-अभिषेक का नहीं दिखा दम; मुश्किल में फंसी टीम इंडिया