Asif Afridi International Debut: पाकिस्तान के स्पिन ऑलराउंडर आसिफ अफरीदी ने 38 साल की उम्र में इंटरनेशनल डेब्यू किया। इससे पहले उन पर स्पॉट फिक्सिंग के लिए 2 साल बैन भी लग चुका है।
पगलाया पाकिस्तान...'फिक्सिंग' करने वाले 38 साल के इस खिलाड़ी को मिली इंटरनेशनल कैप, 2 साल लगा था बैन

Asif Afridi International Debut: पाकिस्तान क्रिकेट में अक्सर आपको उल्टी-सीधी और ऊल जलूल चीजें देखने को मिलती है। इस बार भी पाक क्रिकेट में कुछ ऐसा ही हुआ। बोर्ड ने 38 साल के खिलाड़ी का अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू करवाया, जिसका नाम आसिफ अफरीदी (Asif Afridi) है। आसिफ पर फिक्सिंग के मामले में 2 साल का बैन भी लग चुका है।
पाकिस्तान क्रिकेट की तरफ से आसिफ को उस उम्र में इंटरनेशनल डेब्यू का कैप दिया, जब ज्यादातर क्रिकेटर या तो संन्यास ले चुके होते हैं या फिर लेने की कगार पर होते हैं।
अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मिली जगह (Asif Afridi)
आसिफ को अफ्रीका के खिलाफ रावलपिंडी में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के जरिए इंटरनेशनल डेब्यू करने का मौका मिला। आसिफ स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर हैं। वह पाकिस्तान के लिए 2009 से फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेल रहे हैं। अब 21 साल बाद आसिफ को पाकिस्तान की नेशनल टीम में जगह मिल सकी।

स्पॉट फिक्सिंग में लग चुका है 2 साल का बैन (Asif Afridi)
आसिफ पर घरेलू क्रिकेट में फिक्सिंग के लिए 2 साल का बैन लगा था। हालांकि एक साल से ज्यादा प्रतिबंध झेलने के बाद पाकिस्तान बोर्ड ने उन्हें वापसी की इजाजत दे दी थी, लेकिन उनका बैन करने का कोई कारण नहीं बताया गया था।
आसिफ अफरीदी का घरेलू करियर (Asif Afridi)
अब तक आसिफ अफरीदी ने अपने घरेलू करियर में 57 फर्स्ट क्लास, 60 लिस्ट-ए और 85 टी20 मुकाबले खेल लिए हैं। फर्स्ट क्लास में उन्होंने 198 विकेट चटकाए, लिस्ट-ए में 83 विकेट और टी20 मैचों में 78 विकेट अपने नाम किए।
Asif Afridi received his test cap from Shaheen Shah Afridi pic.twitter.com/7yNfvDcIpr
— junaiz (@dhillow_) October 20, 2025
टेस्ट सीरीज जीतन पर पाकिस्तान की नजर
गौरतलब है कि लाहौर में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में पाकिस्तान ने अफ्रीका को 93 रनों से हराया था। अब सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट में पाक टीम एक बार फिर कमाल करना चाहेगी। इस मुकाबले को ड्रॉ पर खत्म करके भी सीरीज पाकिस्तान के नाम होगी। देखना दिलचस्प होगा कि इस मुकाबला का क्या नतीजा आता है।