Asia Cup 2025: कहां और कितने बजे खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान का मैच? एशिया कप के वेन्यू-टाइमिंग का हुआ एलान

Asia Cup 2025 Venue And Timing: एशिया कप 2025 के लिए वेन्यू और टाइमिंग का एलान हो गया है। तो आइए जानते हैं कि 14 सितंबर को भारत-पाक का मैच कितने बजे खेला जाएगा।

iconPublished: 02 Aug 2025, 10:14 PM
iconUpdated: 02 Aug 2025, 11:34 PM

Asia Cup 2025 Venue And Time Officially Announced: एशियाई क्रिकेट परिषद (Asia Cup 2025) ने शनिवार (02 अगस्त) को एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए वेन्यू और टाइमिंग का एलान कर दिया है। इससे पहले एसीसी ने 26 जुलाई को टूर्नामेंट के शेड्यूल का एलान किया था। हालांकि उस शेड्यूल के साथ यह साफ नहीं किया गया था कि कौन सा मुकाबला किस वेन्यू और किस टाइम पर खेला जाएगा। अब दुबई और अबू धाबी के रूप में दो वेन्यू चुने गए हैं।

एसीसी ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि 09 से 28 सितंबर तक खेले जाने वाले टूर्नामेंट के सभी 19 मुकाबले दुबई और अबू धाबी में खेले जाएंगे। दुबई में कुल 11 मैच होंगे, जबकि अबू धाबी 08 मुकाबलों की मेजबानी करेगा।

क्या होगी Asia Cup 2025 के मुकाबलों की टाइमिंग? भारत-पाक का मैच कब?

एशियाई टीमों के बीच खेले जाने वाले टूर्नामेंट में सिर्फ एक डबल हेडर देखने को मिलेगा। डबल हेडर 15 सितंबर को होगा, जिसमें पहला मुकाबला यूएई बनाम ओमान के बीच और दूसरा श्रीलंका और हांगकांग के बीच होगा।

डबल हेडर के पहले मुकाबले (यूएई बनाम ओमान) को छोड़कर टूर्नामेंट के बाकी सभी मैच लोकल टाइम के मुताबिक, शाम 6 बजे से खेले जाएंगे, जो भारतीय समय के अनुसार शाम 7:30 से होंगे। डबल हेडर का पहला मैच लोकल टाइमिंग के अनुसार 4:30 बजे (भारतीय समय के अनुसार शाम 6 बजे) से शुरू होगा। 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मुकाबला भी शाम 7:30 बजे खेला जाएगा।

Asia Cup 2025

8 टीमों के बीच होगा टूर्नामेंट

इस बार के एशिया कप में 8 टीमें हिस्सा लेंगी, जिन्हें 2 ग्रुप (ग्रुप-ए और ग्रुप-बी) में बांटा गया है। 'ग्रुप ए' में- भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान को रखा गया है। वहीं 'ग्रुप बी' में- बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान और हांगकांग को रखा गया है।

भारत-पाक मैच पर बवाल

गौरतलब है कि एशिया कप के शेड्यूल में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला देखकर फैंस खुश नजर नहीं आए थे। फैंस का मानना है जैसे इंडिया चैंपियंस ने वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लीजेंड्स में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार किया था, वैसे ही एशिया कप में भी टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से इनकार करना चाहिए।

Read more: भारत-इंग्लैंड टेस्ट के बीच 22 साल के भारतीय खिलाड़ी का निधन, हार्ट अटैक ने ली जान

भारत-इंग्लैंड टेस्ट में पाकिस्तानी फैन की एंट्री बैन! स्टैंड में मौजूद ग्रीन जर्सी वाले शख्स की बढ़ी टेंशन, VIDEO वायरल

Yashasvi Jaiswal Century: इंग्लैंड में जायसवाल ने बिखेरा 'यश', शतक जड़ने के बाद हाथों से बनाया 'दिल'; किसे दिया 'फ्लाइंग KISS'?

इंग्लैंड दौरे के बीच Mohammed Shami की वापसी, ईशान किशन की कप्तानी में बिखेरेंगे जलवा; इस लीग की बढ़ेगी रौनक

Follow Us Google News