Asia Cup Trophy: एशिया कप का खिताब जीतने के बाद भी भारतीय टीम को ट्रॉफी नहीं मिली। अब इस मुद्दे पर BCCI जल्द ही यानी 2-3 दिन में मोहसिन नकवी की नकेल कसने वाली है।
'एक-दो दिन में...' एशिया कप ट्रॉफी पर आया बड़ा अपडेट, अब मोहसिन नकवी को ड्रामा पड़ेगा भारी, BCCI लेगा एक्शन
Table of Contents
Asia Cup Trophy: टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 का खिताब 28 सितंबर को अपने नाम किया था। एशिया कप फाइनल में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था लेकिन जीत के बाद टीम इंडिया को ट्रॉफी नहीं मिल पाई थी।
एशिया कप जीत के बाद से सूर्या एंड कंपनी ने पाकिस्तान के गृह मंत्री और एसीसी (एशियन क्रिकेट काउंसिल) और पीसीबी (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड) अध्यक्ष मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था। जिसके बाद नकवी ट्रॉफी को अपने साथ ही लेकर चले गए। अब अगर उन्होंने इस ट्रॉफी को 2-3 दिन में वापस नहीं किया तो BCCI उनकी मुश्किलें बढ़ा सकता है।
Asia Cup Trophy 2-3 दिन में वापस नहीं की तो...
बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने साफ कर दिया है कि ट्रॉफी जल्द ही भारत नहीं आती है तो चार नवंबर से दुबई में शुरू हो रही आईसीसी की बैठक में यह मामला जोरदार तरीके से उठाया जाएगा। बता दें, भारत ने दुबई में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर एशिया कप पर कब्जा जमाया था लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनावपूर्ण संबंध के चलते सूर्यकुमार ने नकवी के हाथों से ट्रॉफी लेने से मना कर दिया था। जिसके बाद नकवी लेकर स्टेडियम से चले गए थे। तब से अभी तक ये विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है।

एशिया कप 2025 में देखने को मिला तनाव
बाद में ऐसी रिपोर्ट्स भी आईं कि उन्होंने ट्रॉफी को ACC में कमरे में ताला लगवाकर रखवा दिया है। एशिया कप के दौरान भारतीय टीम और पाकिस्तानी टीम के बीच खूब तनाव देखने को मिला था। भारतीय प्लेयर्स ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ भी नहीं मिलाया था और प्लेयर्स के बीच मैदान पर भी लड़ाई तक की नौबत आई थी।

क्या बोले BCCI सचिव देवजीत सैकिया?
BCCI के सचिव देवजीत सैकिया ने कहा कि जिस तरह से एक महीने बाद भी हमें ट्रॉफी नहीं दी गई है, उससे हम थोड़े नाखुश हैं। हम इस मामले को आगे बढ़ा रहे हैं। लगभग 10 दिन पहले भी हमने एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष को एक लेटर लिखा था लेकिन उनके रुख में कोई बदलाव नहीं आया है। अब भी ट्रॉफी उनके पास है, लेकिन हमें उम्मीद है कि एक-दो दिन में यह ट्रॉफी मुंबई स्थित बीसीसीआई कार्यालय में पहुंच जाएगी।
उन्होंने कहा कि बीसीसीआई की ओर से हम इस मामले से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और मैं भारत के लोगों को आश्वस्त कर सकता हूं कि ट्रॉफी भारत वापस आएगी, बस समय सीमा तय नहीं है। पर एक दिन यह आएगी।
बदलने वाला है 52 साल का इतिहास, Women's World Cup के फाइनल में पहली बार देखने को मिलेगा ये नजारा