Asia Cup Trophy: भारत को जल्द ही मिलने वाली है एशिया कप की ट्रॉफी, BCCI सचिव ने दिया बड़ा अपडेट; बोले- पूरा देश...

Asia Cup Trophy Update: एशिया कप ट्रॉफी विवाद पर बड़ा अपडेट सामने आया। बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच बातचीत शुरू हो गई है।

iconPublished: 08 Nov 2025, 04:42 PM
iconUpdated: 08 Nov 2025, 04:44 PM

Asia Cup Trophy Update: एशिया कप 2025 की ट्रॉफी (Asia Cup Trophy) को लेकर विवाद अब तक खत्म नहीं हुआ है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन नकवी, जो एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के अध्यक्ष भी हैं, उन्होंने पहले ट्रॉफी देने से इनकार कर दिया था, लेकिन अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव देवजीत सैकिया ने ट्रॉफी के भारत आने पर बड़ा अपडेट साझा किया।

बीसीसीआई सचिव ने बताया कि ट्रॉफी को लेकर बातचीत शुरू हो गई है। पूरा भारत बेसब्री से ट्रॉफी का इंतजार कर रहा है। उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया कि मोहसिन नकवी के साथ उनकी पर्सन मीटिंग हुई, जिसमें दोनों पक्षो ने अच्छी तरह से हिस्सा लिया।

कैसे शुरू हुआ था ट्रॉफी का विवाद? (Asia Cup Trophy)

तो आपको बता दें कि भारतीय टीम ने सितंबर के महीने में पाकिस्तान को हराते हुए एशिया कप का खिताब अपने नाम किया था। इसके बाद सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने मोहसिन नकवी के हाथों से ट्रॉफी (Asia Cup Trophy) लेने से इनकार कर दिया था। वहीं पीसीबी और एसीसी चीफ इसी बात पर अड़े रहे कि टीम इंडिया को उनके ही हाथ से ट्रॉफी लेनी होगी।

Asia Cup Trophy

इसके बाद मोहिसन नकवी ट्रॉफी लेकर फरार हो गए। मौजूदा वक्त में ट्रॉफी दुबई में एसीसी के ऑफिस में रखी हुई है। कथित तौर पर नकवी की तरफ से कहा गया है कि उनकी इजाजत के बगैर ट्रॉफी को वहां से कहीं भी ना ले जाया जाए।

क्या बोले BCCI सचिव? (Asia Cup Trophy)

इस मामले पर बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने पीटीआई से बात करते हुए कहा, "हमारा पूरा देश ट्रॉफी का इंतजार कर रहा है जो भारत ने एशिया कप के दौरान दुबई में जीती थी। ट्रॉफी अब तक नहीं आई है, तो बीसीसीआई सहित सभी लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बोर्ड की दोनों फॉर्मल और इनफॉर्मल मीटिंग मैं और मिस्टर नकवी वहां थे।"

अलग से हुई मीटिंग (Asia Cup Trophy)

देवजीत सैकिया ने कहा, "फॉर्मल मीटिंग में यह एजेंडा में नहीं था। हालांकि फिर आईसीसी ने आईसीसी के सीनियर अधिकारी की मौजूदगी में मेरे और पीसीबी चीफ के बीच मीटिंग करवाई। यह बातचीत की प्रक्रिया शुरू करने के लिए एक अच्छा कदम था। बोर्ड मीटिंग के दौरान हुई मीटिंग में दोनों पक्षों ने अच्छे ढंग से भाग लिया। मुझे यकीन है कि दोनों पक्ष जल्द से जल्द इस मुद्दे का समाधान निकाल लेंगे।"

Read more: IND vs AUS: बारिश ने किया फैंस का मजा किरकिरा, पांचवां टी20 मुकाबला भी हुआ रद्द; सूर्या एंड कंपनी ने सीरीज को 2-1 से जीता

पहले हेलमेट, कोहनी फिर पेट... साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया पर मंडराया संकट! ऋषभ पंत को लगी चोट

Olympics 2028: ओलंपिक में पाकिस्तान को नहीं मिलेगी जगह? भारतीय टीम का स्थान लगभग पक्का; जानें पूरा माजरा