Asia Cup Rising Stars के सेमीफाइनल का क्या है शेड्यूल, जाने भारत का कब और किससे है मुकाबला

Asia Cup Rising Stars: राइजिंग एशिया कप 2025 के सेमीफाइनलिस्ट तय हो चुके हैं। इंडिया ए अब 21 नवंबर को बांग्लादेश ए से भिड़ेगी, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान शाहींस का सामना श्रीलंका ए से होगा।

iconPublished: 20 Nov 2025, 09:22 AM
iconUpdated: 20 Nov 2025, 09:40 AM

Asia Cup Rising Stars Semifinal schedule: दोहा में खेले जा रहे राइजिंग एशिया कप 2025 का रोमांच अब चरम पर पहुंच चुका है। ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले में श्रीलंका ए ने बांग्लादेश को मात दी और इसी जीत के साथ सेमीफाइनल की तस्वीर भी साफ हो गई है। टूर्नामेंट में हाई-वोल्टेज मुकाबलों के बाद अब चार टीमें नॉकआउट में जगह बना चुकी हैं, जिनमें भारत ए भी शामिल है।

इंडिया ए की टीम ने ग्रुप बी में दमदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल का टिकट पक्का किया। अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी थीं कि टीम इंडिया का सेमीफाइनल में सामना किससे होगा और मुकाबला कब खेला जाएगा। इसका पूरा शेड्यूल भी सामने आ चुका है और फैंस तैयारी में जुट चुके हैं।

Asia Cup Rising Stars: सेमीफाइनल में कौन-कौन सी टीमें पहुँचीं?

राइजिंग एशिया कप 2025 में कुल आठ टीमों ने हिस्सा लिया था, जिन्हें ग्रुप ए और ग्रुप बी में बांटा गया था। ग्रुप ए से श्रीलंका ए और बांग्लादेश ए ने नॉकआउट में जगह बनाई, जबकि ग्रुप बी से पाकिस्तान शाहींस और इंडिया ए की टीम सेमीफाइनल में पहुंची। सभी टीमों ने ग्रुप स्टेज में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने अभियान को नॉकआउट तक पहुंचाया।

Asia Cup Rising Stars: India A Qualify For Semifinals With Convincing Win Over Oman | Cricket News

Asia Cup Rising Stars: भारत का सेमीफाइनल कब और किससे?

टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल इंडिया ए और बांग्लादेश ए के बीच 21 नवंबर को दोपहर 3 बजे दोहा में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा सेमीफाइनल भी 21 नवंबर की रात 8 बजे श्रीलंका ए और पाकिस्तान शाहींस के बीच होगा। दोनों मैच दोहा के ही मैदान में आयोजित होंगे। विजेताओं के बीच फाइनल 23 नवंबर को रात 8 बजे खेला जाएगा।

Asia Cup Rising Stars Photos | 2025/26 Asia Cup Rising Stars - Cricket images

Asia Cup Rising Stars: लाइव कहां देखें?

फैंस के इंतज़ार को आसान करते हुए लाइव स्ट्रीमिंग की जानकारी भी जारी कर दी गई है। राइजिंग एशिया कप 2025 के दोनों सेमीफाइनल मुकाबले सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव प्रसारित होंगे। वहीं डिजिटल दर्शक SonyLIV ऐप पर मैचों की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग का आनंद ले सकेंगे।

Read More Here:

IND vs PAK मैच में हुआ हैंडशेक, देखें VIDEO; क्रिकेट मैच खत्म होने के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने मिलाए हाथ

IPL 2026 मिनी ऑक्शन अबू धाबी में, देखें हर फ्रेंचाइजी का बचा हुआ पर्स, स्लॉट और पूरी डिटेल

IPL 2026 रिटेंशन लिस्ट जारी होने के बाद मचा हड़कंप! फ्रेंचाइजियों ने इन खिलाड़ियों को किया रिलीज, नाम देखकर पकड़ लेंगे सिर