पाकिस्तान या अफगानिस्तान नहीं, ये है एशिया कप की दूसरी सबसे जबरदस्त टीम

एशिया कप (Asia Cup) में पाकिस्तान और अफगानिस्तान हमेशा से चर्चा में रहते हैं, लेकिन इस बार दोनों टीमें कई कमियों से जूझ रही हैं। अफगानिस्तान के पास राशिद खान, मुजीब उर रहमान और नूर अहमद जैसे शानदार स्पिनर हैं, लेकिन उनकी बल्लेबाजी लगातार अस्थिर साबित होती आई है।

icon द्वारा SACHIN HARI LEGHA
iconPublished: 06 Sep 2025, 03:54 PM
iconUpdated: 06 Sep 2025, 11:34 PM

एशिया कप (Asia Cup) 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से यूएई में होने जा रही है। दरअसल, भारत हमेशा से खिताब का सबसे बड़ा दावेदार माना जाता है, और दूसरी सबसे मजबूत टीम के लिए अक्सर एक जंग देखी जाती है। हाल ही में इसी मामले में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच विवाद भी दिखा था।

हालांकि, इस बार दूसरी सबसे मजबूत टीम न तो पाकिस्तान है और न ही अफगानिस्तान, बल्कि श्रीलंका है। जी हां, क्योंकि श्रीलंका की टीम ने भी भारत के बाद सर्वाधिक बार एशिया कप के खिताब को अपने नाम किया है। वहीं पिछले टूर्नामेंट में भी इस टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था।

Asia Cup के इतिहास में श्रीलंका को क्यों दूसरी सबसे मजबूत टीम माना जाता है?

Asia Cup 2025 Sri Lanka Team
Asia Cup 2025 Sri Lanka Team

एशिया कप (Asia Cup) के इतिहास में श्रीलंका ने खुद को लगातार साबित किया है। 6 बार की चैंपियन रही श्रीलंकाई टीम ने 2022 में भी यूएई की पिचों पर शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब जीता था। इस बार भी परिस्थितियां उनके पक्ष में दिख रही हैं।

वहीं कप्तान चरित असलंका के नेतृत्व में टीम बेहद संतुलित नजर आती है। टॉप ऑर्डर में पथुम निशंका और कुसल मेंडिस जैसे आक्रामक बल्लेबाज हैं, जबकि मिडिल ऑर्डर में वानिंदु हसरंगा और दसुन शनाका जैसे ऑलराउंडर स्थिरता देते हैं। श्रीलंका की सबसे बड़ी ताकत उसका स्पिन अटैक है।

वानिंदु हसरंगा और महीश तीक्षाना स्लो पिचों पर विपक्षी टीमों को खासा परेशान कर सकते हैं। यही कारण है कि एक्सपर्ट मानते हैं कि श्रीलंका इस बार भी भारत को टक्कर देने में सक्षम है और पाकिस्तान-अफगानिस्तान पर भारी पड़ सकता है।

Asia Cup 2025 के लिए श्रीलंका की टीम

चरित असलंका (कप्तान), पथुम निशंका, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, नुवानिडु फर्नांडो, कमिंदु मेंडिस, कामिल मिशारा, दसुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, दुनिथ वेलालागे, चमिका करुणारत्ने, महीश तीक्षाना, दुष्मंथा चमीरा, बिनुरा फर्नांडो, नुवान तुषारा, मथीशा पथिराना।

पाकिस्तान और अफगानिस्तान क्यों पीछे रह गए?

गौरतलब है कि एशिया कप (Asia Cup) में पाकिस्तान और अफगानिस्तान हमेशा से चर्चा में रहते हैं, लेकिन इस बार दोनों टीमें कई कमियों से जूझ रही हैं। अफगानिस्तान के पास राशिद खान, मुजीब उर रहमान और नूर अहमद जैसे शानदार स्पिनर हैं, लेकिन उनकी बल्लेबाजी लगातार अस्थिर साबित होती आई है।

वहीं, पाकिस्तान इस बार बड़े बदलावों के साथ उतर रहा है। बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान जैसे दिग्गजों को टीम से बाहर कर दिया गया है और नए खिलाड़ियों पर दांव लगाया गया है। उनकी बल्लेबाजी और मिडिल ऑर्डर कमजोर नजर आ रहा है, जबकि गेंदबाजी में भी गहराई की कमी है। यही वजह है कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान के मुकाबले श्रीलंका ज्यादा मजबूत और संतुलित दिखती है।

Asia Cup 2025 का शेड्यूल और फॉर्मेट

एशिया कप (Asia Cup) 2025 की शुरुआत 9 सितंबर को अबू धाबी के जायेद क्रिकेट स्टेडियम से होगी। इस बार टूर्नामेंट का आयोजन यूएई (UAE) में हो रहा है और इसका फाइनल 28 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। आठ टीमें इस खिताब की दौड़ में शामिल होंगी भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, हांगकांग, ओमान और यूएई। सभी टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है।

READ MORE HERE: FACT CHECK: हार्दिक पांड्या के बाद शुभमन गिल ने भी बदला हेयर स्टाइल? जानें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर का सच

एशिया कप 2025 के लिए UAE ने किया 17 सदस्‍यीय टीम का एलान, 31 वर्षय पाकिस्तानी करेगा टीम की अगुवाई

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कितने खेले हैं इंटरनेशनल टूर्नामेंट? एशिया कप 2025 स्क्वॉड अनाउंसमेंट से पहले देखें पूरी लिस्ट