Asia Cup का वो फाइनल मुकाबला कभी नहीं भूल पाएगा भारत, जब सेना के जवान ने खून के आंसू रूलाए थे

Asia Cup: एशिया कप में एक फाइनल ऐसा भी था जब श्रीलंका के सेना जवान ने भारतीय क्रिकेट टीम को खून के आंसू रोने पर मजबूर कर दिया था।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 06 Sep 2025, 05:43 PM
iconUpdated: 06 Sep 2025, 06:00 PM

Asia Cup: एशिया कप 2025 टूर्नामेंट का आगाज होने वाला है। इस बार टीम इंडिया में यंग गन्स के साथ अनुभवी खिलाड़ियों का तालमेल देखने को मिलेगा। एक ओर जहां टीम इंडिया की गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह का अनुभव काम आएगा तो वहीं दूसरी ओर बल्लेबाजी में युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की धाक देखने को मिलेगी।

एशिया कप (Asia Cup) में एक फाइनल ऐसा भी था जब श्रीलंका के सेना जवान ने भारतीय क्रिकेट टीम को खून के आंसू रोने पर मजबूर कर दिया था। आइए जानें कब का है ये मसला?

Asia Cup 2008 का वो फाइनल मुकाबला

ये बात है साल 2008 एशिया कप फाइनल की, जब भारत और श्रीलंका की टीमें आमने-सामने थीं। एशिया कप का फाइनल मुकाबला 2008 में कराची में खेला जा रहा था। सनथ जयसूर्या की 125 रनों की पारी के बदौलत श्रीलंका ने 273 रन बना दिए थे। अब भारत को जीत के लिए 274 रनों की जरूरत थी।

Sanath Jayasuriya, the Popular Sri Lankan Cricketer | Biography

श्रीलंका के जवान ने दिए न भूलने वाला जख्म

ऐसे में श्रीलंका सेना के जवान ने भारतीय खिलाड़ियों को ऐसा दिन दिखाया जिसकी उन्होंने कल्पना तक नहीं की होगी। मौजूदा टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और वीरेद्र सहवाग भारतीय पारी की शुरूआत के लिए आए। दोनों खिलाड़ियों के बीच अभी 36 रन की पार्टनरशिप हुई ही थी कि तेज गेंदबाज चामिंडा वास ने गंभीर को पवेलियन भेज श्रीलंका को पहली सफलता दिलाई।

Ajantha mendis
Ajantha mendis

अजंता मेंडिस का शानदार प्रदर्शन

इसके बाद से भारतीय टीम पर श्रीलंका के जवान अजंता मेंडिस का कहर टूटा। अजंता मेंडिस ने 10 में 6 विकेट लेकर भारतीय टीम की कमर तोड़ दी। 274 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही टीम इंडिया 39.3 ओवर में ऑल आउट हो गई। श्रीलंका की सेना के सेकंड लेफ्टिनेंट मेंडिस ने अपनी स्पिन का ऐसा जाल बुना कि भारतीय बल्लेबाजों के सामने उसमें फंसने के सिवाए चारा नहीं बचा।

Ajantha Mendis in Asia Cup
Ajantha Mendis in Asia Cup

भारत एशिया कप 2008 हारा

अजंता मेंडिस के इस शानदार प्रदर्शन के दम पर श्रीलंका की टीम एशिया कप 2008 (Asia Cup) का फाइनल मुकाबला और खिताब जीतने में सफल रही और भारत को 100 रनों से हार का सामना करना पड़ा। अब सवाल ये आता है कि अजंता मेंडिस तो श्रीलंका की क्रिकेट टीम का हिस्सा थे तो हम उन्हें बार-बार सेना का जवान क्यों कह रहे हैं?

Asia Cup 2008 Srilanka team
Srilanka team

सेना के जवान है मेंडिस?

दरअसल, साल 2003-04 में श्रीलंका की आर्टिलरी क्रिकेट कमेटी ने उन्हें आर्मी अंडर-23 डिवीजन 11 के खिलाफ मैच खेलते देखा, जिसके बाद उन्हें श्रीलंकाई सेना को जॉइन करने के लिए बुलाया गया। शुरुआती ट्रेनिंग के बाद श्रीलंकाई सेना में मेंडिस पहले गनर बने। लेकिन, एशिया कप 2008 के फाइनल में भारत के खिलाफ दमदार प्रदर्शन के बाद उन्हें सर्जेन्ट और फिर सेकंड लेफ्टिनेंट बना दिया गया।

Read More: Asia Cup 2025: सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी की नई शुरूआत, एशिया कप में कौन सा खिलाड़ी बनाएगा सबसे ज्यादा रन?

IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज, बुमराह का रिकॉर्ड देख पीट लेंगे माथा

Asia Cup 2025: तैयारी में जुटी टीम इंडिया, खिलाड़ियों ने नेट्स में बहाया खूब पसीना; देखें तस्वीरें

Follow Us Google News