ग्रुप-ए में करो या मरो की जंग आज! पाकिस्तान-यूएई में से कौन पहुंचेगा सुपर-4? जानें कब और कहां देखें PAK vs UAE मैच

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 अब अपने निर्णायक दौर में पहुंच गया है। पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात (PAK vs UAE) आज ग्रुप ए में अंतिम सुपर 4 के लिए करो या मरो के मुकाबले में आमने-सामने होंगे।

iconPublished: 17 Sep 2025, 02:42 PM
iconUpdated: 17 Sep 2025, 02:45 PM

Where to Watch PAK vs UAE: एशिया कप 2025 अपने सबसे रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। ग्रुप-ए से सुपर-4 में पहुंचने की जंग अब आखिरी पड़ाव पर है। आज पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात (PAK vs UAE) के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अहम मुकाबला खेला जाएगा। ये मैच करो या मरो की स्थिति वाला है, क्योंकि जीतने वाली टीम सीधे सुपर-4 में जगह बनाएगी, जबकि हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।

भारत ने पहले ही ग्रुप-ए में दो मुकाबले जीतकर सुपर-4 में प्रवेश कर लिया है, जबकि ओमान लगातार दो हार के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है। ऐसे में पाकिस्तान और यूएई के बीच होने वाला यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए बेहद अहम है।

कब और कहां देख सकेंगे PAK vs UAE मैच

भारत में दर्शक सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क चैनलों के जरिए टीवी पर पाकिस्तान बनाम यूएई (PAK vs UAE) मैच देख सकते हैं। ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सोनीलिव, फैनकोड और एयरटेल एक्सस्ट्रीम पर उपलब्ध होगी।

PAK vs UAE
  • मुकाबला: पाकिस्तान बनाम संयुक्त अरब अमीरात (एशिया कप 2025, ग्रुप स्टेज, मैच-10)
  • दिनांक: बुधवार, 17 सितंबर, 2025
  • स्थान: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
  • समय: रात 8:00 बजे (भारतीय समयानुसार)

संभावित प्लेइंग इलेवन

  • पाकिस्तान: सईम अयूब, साहिबजादा फरहान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, सूफियान मुकीम, अबरार अहमद।
  • यूएई: अलीशान शराफू, मुहम्मद वसीम (कप्तान), मुहम्मद जोहैब, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), आसिफ खान, हर्षित कौशिक, ध्रुव पराशर, हैदर अली, मुहम्मद रोहिद खान, मुहम्मद जवादुल्लाह, जुनैद सिद्दीकी।

ग्रुप-ए की स्थिति

  • भारत: 2 मैच, 2 जीत, 4 अंक (+4.793 नेट रन रेट)
  • पाकिस्तान: 2 मैच, 1 जीत, 1 हार, 2 अंक (+1.649 नेट रन रेट)
  • यूएई: 2 मैच, 1 जीत, 1 हार, 2 अंक (-2.030 नेट रन रेट)
  • ओमान: 2 मैच, 2 हार, 0 अंक (-3.375 नेट रन रेट)

Read More Here:

एशिया कप के बीच टीम इंडिया को मिला नया जर्सी स्पॉन्सर, BCCI ने एक मैच के लिए करोड़ों रुपये में किया करार

‘नो हैंडशेक’ विवाद के बीच PCB चीफ ने उठाया बड़ा कदम! अपने ही अफसर पर कार्रवाई कर ड्यूटी से हटाया

FACT CHECK: हार्दिक पांड्या के बाद शुभमन गिल ने भी बदला हेयर स्टाइल? जानें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर का सच

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कितने खेले हैं इंटरनेशनल टूर्नामेंट? एशिया कप 2025 स्क्वॉड अनाउंसमेंट से पहले देखें पूरी लिस्ट

Follow Us Google News