Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में सुपर-4 की जंग अब अपने सबसे रोमांचक मोड़ पर पहुंच गई है। इसी बीच बांग्लादेश और अफगानिस्तान (BAN vs AFG) के बीच एक बेहद रोमांचक मुकाबला खेला जाना है। हमारे साथ जानिए कब और कैसे देखें ये रोमांचक मुकाबला।
BAN vs AGF: करो या मरो का मुकाबला...बांग्लादेश और अफगानिस्तान में होगी बड़ी भिड़ंत, जानें कब और कहां देखें लाइव मैच

Where to Watch BAN vs AFG: एशिया कप 2025 अपने रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। अब सुपर-4 में जगह बनाने की होड़ और तेज हो गई है। आज अबू धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में बांग्लादेश और अफगानिस्तान (BAN vs AFG) आमने-सामने होंगे। यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए बेहद अहम है, क्योंकि जीतने वाली टीम अगले दौर में प्रवेश की राह आसान कर लेगी।
बांग्लादेश के लिए ये मैच करो या मरो जैसा साबित हो सकता है। श्रीलंका से मिली हार के बाद उनकी मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं। कप्तान लिटन दास पर टीम को जीत दिलाने का दबाव होगा। खासकर बल्लेबाजी ऑर्डर लगातार सवालों के घेरे में है। दूसरी ओर, अफगानिस्तान का आत्मविश्वास अपने चरम पर है। राशिद खान की कप्तानी में टीम ने हॉन्ग-कॉन्ग को आसानी से हराकर शानदार शुरुआत की थी। उनकी टीम के बल्लेबाज रन बना रहे हैं और गेंदबाज भी लय में दिख रहे हैं।
BAN vs AFG मैच डिटेल्स
- मुकाबला: बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान (एशिया कप 2025, ग्रुप स्टेज, मैच 9)
- तारीख: मंगलवार, 16 सितंबर
- वेन्यू: शेख जायेद स्टेडियम, अबू धाबी
- समय: रात 8:00 बजे (भारतीय समय) | शाम 6:30 बजे (स्थानीय समय)
BAN vs AFG मैच कहां देखें लाइव?
भारत में दर्शक इस मैच का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स 1, सोनी स्पोर्ट्स 3 (हिंदी), सोनी स्पोर्ट्स 4 (तमिल/तेलुगु) और सोनी स्पोर्ट्स 5 पर देख सकते हैं। ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के लिए सोनीलिव, फैनकोड और एयरटेल एक्सट्रीम उपलब्ध हैं।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
- बांग्लादेश: लिट्टन दास (कप्तान), परवेज हुसैन इमन, तंजीद हसन तमीम, सैफ हसन/नुरुल हसन, जाकेर अली, शमीम हुसैन, महेदी हसन, नासुम अहमद, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान।
- अफगानिस्तान: राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, सिदीकुल्लाह अतल, इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नैब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, करीम जनत, नूर अहमद, एएम गजनफर, फजलहाक फारूकी।
ग्रुप-बी प्वॉइंट्स टेबल
- श्रीलंका: 2 मैच, 2 जीत, 4 अंक (+1.546 नेट रन रेट)
- अफगानिस्तान: 1 मैच, 1 जीत, 2 अंक (+4.700 नेट रन रेट)
- बांग्लादेश: 2 मैच, 1 जीत, 1 हार, 2 अंक (-0.650 नेट रन रेट)
- हांगकांग (एलिमेंट): 3 मैच, 3 हार, 0 अंक (-2.151 नेट रन रेट)
Read More Here:
‘नो हैंडशेक’ विवाद के बीच PCB चीफ ने उठाया बड़ा कदम! अपने ही अफसर पर कार्रवाई कर ड्यूटी से हटाया