Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 फाइनल में भारत की जीत के बाद उठा ट्रॉफी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। दुबई में हुई एसीसी बैठक में कोई समाधान नहीं निकला और अब फैसला पांच टेस्ट खेलने वाले देशों के बोर्डों पर छोड़ दिया गया है।
कब मिलेगी भारत को एशिया कप का खिताब? ACC ने बुलाई मीटिंग; सामने आई अपडेट

Asia Cup 2025 Trophy Controversy: भारत की एशिया कप 2025 फाइनल में ऐतिहासिक जीत के बाद ट्रॉफी विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। भारतीय टीम ने पाकिस्तान को रोमंचक मुकाबले में हराकर 9वीं बार खिताब अपने नाम कर लिया है लेकिन इसके बाद विवाद और बढ़ गया है।
एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) ने इस मामले पर दुबई में अहम बैठक की, लेकिन यहां भी कोई ठोस समाधान नहीं निकल सका। काउंसिल ने साफ कर दिया है कि इस मुद्दे का हल अब पांच टेस्ट खेलने वाले देशों—भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बोर्डों को मिलकर निकालना होगा।
Asia Cup: अभी भी गहराया हुआ है ट्रॉफी विवाद
दरअसल, विवाद की शुरुआत दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में फाइनल मुकाबले के बाद हुई। टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराकर खिताब तो जीत लिया, लेकिन खिलाड़ियों ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चेयरमैन मोहसिन नकवी से ट्रॉफी और मेडल लेने से इनकार कर दिया। इसके बाद नकवी ने खुद ट्रॉफी को अपने पास रख लिया और भारतीय टीम बिना ट्रॉफी के ही जश्न मनाने को मजबूर हो गई। इस घटना ने पूरे क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया और भारत-पाकिस्तान रिश्तों में एक और खटास घोल दी।
Asia Cup 2025: एसीसी बैठक में नहीं निकला हल
इस मामले पर मंगलवार को एसीसी की बैठक हुई, जिसमें मोहसिन नकवी खुद अध्यक्षता कर रहे थे। बीसीसीआई की ओर से राजीव शुक्ला और आशीष शेलार वर्चुअली जुड़े। हैरानी की बात ये रही कि ट्रॉफी विवाद के अलावा अन्य मुद्दों जैसे उपाध्यक्ष का चुनाव और अंडर-19 टूर्नामेंट्स का शेड्यूल पर भी कोई चर्चा नहीं हो सकी। अंत में एसीसी ने आदेश दिया कि इस मामले को सुलझाने के लिए सभी बोर्डों की एक औपचारिक ऑफलाइन मीटिंग जल्द से जल्द कराई जाए।
Asia Cup 2025: नकवी ने रखी बड़ी शर्त
इधर, कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि नकवी ने बैठक में साफ कहा है कि अगर भारत को एशिया कप की ट्रॉफी चाहिए, तो कप्तान सूर्यकुमार यादव को खुद एसीसी ऑफिस आकर उनसे ट्रॉफी लेनी होगी। यानी नकवी अभी भी ट्रॉफी अपने हाथों से देने पर अड़े हुए हैं। हालांकि, मौजूदा हालात देखते हुए ऐसा होने की संभावना बेहद कम है।
Read More Here: